UGC NET 2024 Notification: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट एग्जाम(UGC NET Exam) पर बड़ा अपडेट आया है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार जून की परीक्षा में देरी हो सकती है। आयोग यूजीसी नेट जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्रैल के अंतिम हफ्ते में जारी कर सकता हैं।

और भी पढ़ें: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी होंगे नतीजे 

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि इस साल जो यूजीसी नेट 2024 जून में होने वाली है, इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी होने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल के आखिर हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन हो सकता है। 

20 जून के बाद हो सकती है परीक्षा
देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। जो 7 चरणों में 1 जून तक होंगे। जिसके नतीजे 4 जून को जारी होंगे। इसके चलते मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षाएं 20 जून के बाद शुरू हो सकती हैं।

और भी पढ़ें: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, बिना लेट फीस 30 अप्रैल तक करें अप्लाई

पिछले साल 13 से 22 जून तक हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षाएं 13 से 22 जून तक दो फेज में आयोजित की गई थी। जिसके लिए यूजीसी ने 10 मई 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। फेज-I की परीक्षाएं 13 जून से 17 जून तक हुई थी। जबकि  फेज-II की परीक्षाएं 18 जून से 22 जून तक हुई थी।

नेट का फॉर्म कैसे भरें

  • एनटीए यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिया गया इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पहले अच्छी तरह पढ़ लें।
  • उसके बाद NET Registration लिंक पर जाएं। रजिस्टर करें।
  • नए पेज में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके नेट का ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें।