UGC NET City Slip 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर UGC NET 2024 सिटी स्लिप देख या डाउनलोड कर सकते हैं।
21 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी परीक्षा
बता दें कि परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। देश भर के विभिन्न शहरों में 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में UGC - NET जून 2024 परीक्षा आयोजित करेगी।
कई चरणों में रिलीज होगी City Slip
एनटीए ने अभी सिर्फ 21, 22, 23 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं के लिए UGC NET 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है। अन्य परीक्षा तिथियों के लिए सिटी स्लिप जल्दी ही जारी की जाएगी। अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
वहीं उम्मीदवारों को UGC NET 2024 सिटी स्लिप पर अपना फोटो, हस्ताक्षर और क्यूआर कोड अवश्य देखना चाहिए। "यदि फोटो, हस्ताक्षर या क्यूआर कोड गायब है, तो कृपया इसे फिर से डाउनलोड करें।"
एडमिट कार्ड का इंतजार
अब एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड रिलीज करेगा। सूत्रों के अनुसार, 16 से 18 अगस्त के बीच एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। एनटीए ने नोटिस जारी करके उम्मीदवारों कों बताया है कि, अभी जो जारी हुई है वो सिटी इंटिमेशन स्लिप है नाकि एडमिट कार्ड। ये केवल एक एडवांस इंफॉर्मेशन है जिससे ये पता चल जाए कि किस कैंडिडेट को कौन सा शहर परीक्षा के लिए दिया गया है। यूजीसी नेट जून परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में अलग से रिलीज किए जाएंगे।
UGC NET June 2024 के लिए ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा शहर सूचना पर्ची लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- परीक्षा शहर की पर्ची अभ्यर्थी की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।
- अभ्यर्थी भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।