UK DElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (UK DElEd) प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने समय पर इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे ऑपिशियल वेबसाइट ukdeled.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, परीक्षा के दिन उम्मीदवार को एडमिट कार्ड और एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट) साथ लाना जरूरी है।
इस दिन होगी एग्जाम
Uttarakhand D.El.Ed Entrance Exam 30 नवंबर को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी तथा इसमें multiple choice questions होंगे। एग्जाम एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को 200 प्रश्न हल करने होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
कुल सीटों की संख्या
उत्तराखंड में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स के लिए 650 सीटें हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
जानें आवश्यक दिशा निर्देश
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा समाप्त होने तक वे एग्जाम सेंटर से बाहर नहीं जा सकते। परीक्षा स्थल के अंदर कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल घड़ी और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लिखित या मुद्रित सामग्री, कोरा कागज आदि ले जाना वर्जित है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- ऑफिशियल वेबसाइट ukdeled.com पर जाएं।
- registration number और पासवर्ड का उपयोग करें उम्मीदवार पृष्ठ पर लॉग इन करें।
- अब एडमिट कार्ड अगले पेज पर दिखाई देगा।
- अंत में अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें और डाउनलोड करें।