UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 जल्द घोषित करने वाला है। यूपी बोर्ड के यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी होंगे। छात्र डिजिलॉकर के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट कब आएगा, तारीख तय नहीं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी रिजल्ट घोषित करने की तारीख और समय की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि अगले सप्ताह 10-12वीं के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। गत वर्ष भी UPMSP ने 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए थे।
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य पूरा
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के 8,140 केंद्रों पर हुईं थीं। जबकि, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच 261 केंद्रों में हुआ। यूपी बोर्ड ने त्रुटि रहित मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम-2025 ऐसे करें चेक
- upresults.nic.in पर जाएं।
- आवश्यकतानुसार यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक खोलें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करें और रिजल्ट देखें।
यूपी बोर्ड ने भ्रामक तिथि का किया खंडन
- सोशल मीडिया में पिछले दिनों एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस पोस्ट को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया था कि 15 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे।
- UPMSP ने प्रेस विज्ञप्ति जारी जारी कर आम जनता को सूचित किया था कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर भ्रामक सूचना वायरल की जा रही है कि 2025 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी पूरी तरह से भ्रामक है।