UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब कभी भी UP Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख का एलान कर सकता है। बोर्ड पहले ही सभी न्यूज पोर्टल्स और संस्थानों को रिजल्ट होस्टिंग के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दे चुका है। अब जब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि रिजल्ट डेट की घोषणा बहुत जल्द होगी।
54 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है। 2025 की बोर्ड परीक्षा में करीब 54 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 10वीं और 12वीं दोनों के परीक्षार्थी शामिल हैं। अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
UPMSP रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी।