UP Board Compartment Exam Date 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के डेट की घोषणा कर दी है। जो भी स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmpsp.edu.in. पर जाकर Exam शेड्यूल देख सकते हैं।

इस दिन होगी एग्जाम
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को होगी। बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की एग्जाम सुबह 8 बजे से दोपहर 11:15 तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी।

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को संबंधित विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। यदि कोई छात्र इस एग्जाम में भी न्यूतम अंक हासिल नहीं कर पाता है तो उसे फेल माना जाएगा। 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट upmpsp.edu.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा लिंक पर क्लिक  कर दें।
  • अब एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • आखरी में इसे सेव कर रख सकते हैं।