Logo
UP Board Exam Center List: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा। इस बार 7,657 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। इस साल 10वीं और 12वीं के 54,38,597 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

UP Board Exam Center List 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 ( UP Board High School and Intermediate Exam) 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं परीक्षा केंद्रों की सूची भी जल्द जारी होगी। इस बार प्रदेश के 7,657 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं के 54,38,597 विद्यार्थी ने अपना पंजीकृत करवाया हैं।

इस सूची को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों और अभिभावकों से किसी भी आपत्ति का समाधान करने के बाद, यूपी बोर्ड दिसंबर 2024 में कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा केंद्रों की आधिकारिक सूची जारी करेगा।

और भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड 10वीं की पूरी डेटशीट यहां देखें; जानें कब कौन सी परीक्षा

54.38 लाख परीक्षार्थियों ने किया पंजीकारण
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 27,40,151 परीक्षार्थी और 12वीं के 26,98,446 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं कुल 7,864 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा। इनमें लगभग 1,017 सरकारी स्कूल, 3,537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और 3,310 निजी स्कूल शामिल हैं।

और भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें पूरी डिटेल्स

आपत्तियों के निवारण के बाद आएगी फाइनल सूची
प्रोविजनल सूची पर छात्रों और अभिभावकों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया है। सभी आपत्तियों का निपटारा दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2024

24 फरवरी को हिंदी व प्रारंभिक हिंदी(पहली पाली)
1 मार्च को गणित(पहली पाली)
3 मार्च को संस्कृत(पहली पाली)
4 मार्च को विज्ञान(पहली पाली), कृषि(दूसरी पाली) 
05 मार्च को मानव विज्ञान(पहली पाली), एनसीसी(दूसरी पाली) 
07 मार्च को अंग्रेजी(पहली पाली)
08 मार्च को होम साइंस(पहली पाली), कंप्यूटर((दूसरी पाली)
10 मार्च को चित्रकला(पहली पाली), आईटी(दूसरी पाली) 
11 मार्च सामाजिक विज्ञान(पहली पाली) 

यूपी बोर्ड इंटर टाइम टेबल 2024
24 फरवरी को हिंदी, सामान्य हिंदी(दूसरी पाली)
28 फरवरी को व्यवसाय अध्ययन (कॉमर्स वालों के लिए), गृह विज्ञान (पहली पाली)
1 मार्च को नागरिक शास्त्र (दूसरी पाली)
3 मार्च को जीव विज्ञान, गणित (पहली पाली)
4 मार्च को अर्थशास्त्र (दूसरी पाली)
5 मार्च को इतिहास (दूसरी पाली)
6 मार्च को भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र (दूसरी पाली)
07 मार्च को मानव विज्ञान (दूसरी पाली)
8 मार्च को रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र (दूसरी पाली)
11 मार्च को संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) (दूसरी पाली)
12 मार्च को अंग्रेजी, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) (दूसरी पाली)

(नोट: पहली पाली सुबह 08.30-11.45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 से 5.15 तक)

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487