UP Board Result 2025: कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सचिव ने दी ये नई जानकारी

UP Board Result 2025
X
UP Board Result 2025
बोर्ड सचिव के मुताबिक, परीक्षाफल तैयार करने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि 20 अप्रैल 2024 या उसके बाद कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म करने जा रहा है। इस बार रिजल्ट समय से पहले आने की पूरी संभावना है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने खुद जानकारी दी है कि कॉपियों की जांच का काम तीन दिन पहले ही पूरा कर लिया गया है। अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी ज़ोरों पर है।

कितने दिन लगेंगे रिजल्ट जारी होने में?
बोर्ड सचिव के मुताबिक, परीक्षाफल तैयार करने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि 20 अप्रैल 2024 या उसके बाद कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। यानी अप्रैल का अंतिम सप्ताह छात्रों के लिए बेहद खास होने वाला है।

स्कूलों को भी जारी हुआ नोटिस
बोर्ड ने सभी स्कूलों को 15 अप्रैल तक ऑफिस से संपर्क कर औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा है, ताकि रिजल्ट घोषणा से पहले सभी इंटरनल मार्क्स और जरूरी डाटा फाइनल किया जा सके।

रिजल्ट की जांच कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट-upresults.nic.in पर जाएं।
  • “High School Result 2024” या “Intermediate Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।

क्या इस बार एक साथ आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?
पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट एक साथ ही घोषित करेगा। साथ ही सभी स्ट्रीम्स (Science, Commerce, Arts) के नतीजे एक ही समय पर जारी किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story