Logo
यूपी ITI काउंसलिंग 2024 सरकारी ITI की 1,72,353 सीटों और निजी ITI की 4,58,243 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होगी।

UP ITI First Allotment Result 2024: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT), लखनऊ ने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए यूपी आईटीआई 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिन उम्मीदवारों ने SCVTUP ITI प्रवेश सत्र अगस्त-2024 के लिए आवेदन किया है, वे scvtup.in. पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों  रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर लिस्ट तक पहुंच सकते हैं। 

जानें लास्ट डेट
जारी लिस्ट में उन उम्मीदवारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पात्रता मानदंड को पूरा किया है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद तकनीकी और गैर-तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए सरकारी और प्राइवेट ITI के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगी। जिन छात्रों कोUP ITI की सूची में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने आवंटित सरकारी और private iti का दौरा करना होगा। प्रवेश पूरा करने की लास्ट डेट 16 अगस्त, 2024 है।

यूपी ITI काउंसलिंग 2024 सरकारी ITI की 1,72,353 सीटों और निजी ITI की 4,58,243 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश में लगभग 334 सरकारी ITI संस्थान हैं जबकि 3,214 निजी तौर पर संचालित ITI संस्थान हैं।

ऐसे करें चेक 

  • ऑपिशियल वेबसाइट- scvtup.in पर अभ्यर्थी को जाना होगा। 
  • होमपेज पर उपलब्ध Latest Notification Section देखें।
  • अब यूपी iti merit list 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद New Window में लॉगिन फॉर्म खुलेगा।
  • सभी आवश्यक विवरणों के साथ Login Form भरें।
  • मेरिट सूची चेक कर डाउनलोड कर लें।
5379487