UP BEd JEE 2024: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है। बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर जमा करने की लास्ट डेट 03 मार्च 2024 है।
24 अप्रैल को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
वहीं लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म 4 मार्च से 10 मार्च 2024 के बीच जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। यूपी बीएड जेईई 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये देना होगा। वहीं लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवार 2000 रुपए देने होंगे। SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये लेट फीस के लिए देना होगा।
ऐसे करें तुरंत आवेदन
- सबसे पहले बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर यूपी बीएड जेईई 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अकाउंट में लॉगइन करें।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें।