UP Board Result 2025: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं-12वीं का रिजल्ट? upmsp.edu.in पर ऐसे चेक करें

UP Board Result 2025: पिछले साल बोर्ड ने 20 अप्रैल को परिणाम जारी किए थे, ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट इसी तारीख के आसपास घोषित होगा।;

Update:2025-04-21 12:56 IST
up board results 2025up board results 2025
  • whatsapp icon

UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस साल 54 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है। अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इनमें से एक हैं, तो खुश हो जाइए! क्योंकि खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है।

पिछले साल 20 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट
बता दें, पिछले साल बोर्ड ने 20 अप्रैल को परिणाम जारी किए थे, ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट इसी तारीख के आसपास घोषित होगा। परीक्षा कॉपियों की जांच प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है, यानी अब बस रिजल्ट डेट का ऐलान बाकी है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ऐसे करें ऑनलाइन चेक
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना UP Board 10th और 12th Result 2025 देख सकेंगे:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे “UP Board 10th Result 2025” या “UP Board 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

पासिंग मार्क्स और कंपार्टमेंट का नियम
यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। अगर किसी छात्र को एक या दो विषयों में कम अंक मिलते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका मिलेगा। लेकिन अगर कंपार्टमेंट में भी पासिंग मार्क्स नहीं आए, तो उसे फेल माना जाएगा।

Similar News