Logo
Nargis Fakhri's Sister Arrested: न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने बताया कि आलिया फाखरी सुबह-सुबह गैरेज पहुंची और ऊपरी मंजिल पर रहने वाले जैकब्स पर चिल्लाई- 'आज तुम सब मरोगे'।

Nargis Fakhri's Sister Arrested: 'रॉकस्टार' फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को अमेरिका में डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 43 वर्षीय आलिया पर आरोप है कि उन्होंने न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में 2 नवंबर को दो-मंजिला गैराज को आग के हवाले कर दिया। यहां आलिया का पूर्व प्रेमी (Ex Boyfriend) एडवर्ड जैकब्स (35) और उसकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटियन (33) मौजूद थीं। आलिया के इस भयावह कदम से दोनों की जलने से मौत हो गई।

जैकब्स को बचाने आग में कूद पड़ी गर्लफ्रेंड

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज़ ने बताया कि आलिया फाखरी घटना वाले दिन सुबह-सुबह गैरेज पहुंची और ऊपरी मंजिल पर रहने वाले जैकब्स पर चिल्लाई- 'आज तुम सब मरोगे'। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने कहा कि इसके बाद उसने गैराज से धुआं उठता हुआ देखा और अंदर फंसे एक आदमी और लड़की को निकालने की कोशिश की।
  • भीषण आग की लपटों के बीच किसी तरह अनास्तासिया तो बाहर आ गई, लेकिन जब उसने देखा की जैकब्स अंदर ही है तो वह उसे बचाने के लिए दौड़ते हुए दोबारा गैराज के अंदर चली गई। इस प्रयास में दोनों की मौत हो गई। अटॉर्नी  के मुताबिक, दोनों पीड़ितों की मौत धुएं और आग से जलने के कारण हुई।

हत्याकांड में दोषी होने पर मिलेगी उम्रकैद
आलिया फाखरी पर प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी की हत्या के चार-चार गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उस पर आगजनी में शामिल होने का भी आरोप है। इस हत्याकांड में दोषी पाए जाने पर उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। फिलहाल आलिया हिरासत में है और इस मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।

'रिलेशनशिप खत्म होने से खफा थी आलिया'
मृतक जैकब्स की मां ने बताया कि आलिया और जैकब्स का रिश्ता विवादों से भरा और अपमानजनक था। गवाहों के अनुसार, आलिया ने पहले भी जैकब्स का घर जलाने की धमकी दी थी। एक साल पहले जैकब्स ने आलिया से रिश्ता खत्म कर लिए थे, लेकिन वह इसे मानने के लिए तैयार नहीं थी।

आलिया फाखरी की मां ने क्या कहा?
आरोपी आलिया की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'यकीन नहीं होता कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। वह काफी दयालु और मददगार है।' उन्होंने बताया कि आलिया को दांतों के इलाज के बाद ओपिओइड की लत लग गई, जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। वहीं, इस मामले में अब तक नरगिस फाखरी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि नगरिस को बॉलीवुड फिल्म 'रॉकस्टार' में अपने किरदार के लिए पहचान मिली थी।

5379487