Jassi Gill Birthday: 'लादेन', 'बापू जमींदार' समेत सुनिए जस्सी गिल के सुपरहिट गाने

Jassi Gill Birthday: लादेन, बापू जमींदार समेत सुनिए जस्सी गिल के सुपरहिट गाने
X
Jassi Gill Birthday: पंजाबी सिंगर जस्सी गिल 26 नवंबर को 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। जस्सी के जन्मदिन के मौके पर सुनिए 'लादेन', 'बापू जमींदार' समेत सुपरहिट गाने

पंजाबी सिंगर जस्सी गिल 26 नवंबर को 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। जस्सी गिल का पूरा नाम जसदीप सिंह गिल है। जस्सी का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के जंदैल में हुआ था। उन्हें बचपन से ही म्यूजिक का काफी शौक था। साल 2013 में जस्सी का गाना 'लैंसर' काफी सुपरहिट रहा। इसके बाद उन्होंने हिट पर हिट गाने दिए। आप भी सुनिए जस्सी गिल के टॉप 5 सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग

गाना- 'लादेन'

गाना- 'गबरू'

गाना- 'तमन्ना मेरी'

गाना- 'नखरे'

गाना- 'दिल टूटदा'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story