दशहरे पर रिलीज हुआ फिल्म 'पुलिसगिरी' का फर्स्ट लुक, दबंग स्टाइल में दिखे राजू सिंह माही

भोजपुरी के सुल्तान राजू सिंह माही (Bhojpuri Actor Raju Singh Mahi) की अपकमिंग फ़िल्म 'पुलिसगिरी' (Policegiri) इन दिनों काफी चर्चा में है। आज दशहरे (Dussehra 2019) के शुभ मौके पर उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक (Bhojpuri Film Policegiri First Look) जारी किया। इस फिल्म में राजू सिंह माही (Raju Singh Mahi) के साथ एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) और आयुषी तिवारी (Ayushi Tiwari) भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फ़िल्म का फर्स्ट लुक मुबंई में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान जारी किया गया। फिल्म का पोस्टर आपको साउथ की फिल्मों की याद दिलाएगा।
पोस्टर में राजू सिंह माही बेहद हैंडसम (Raju Singh Mahi Look) लग रहे है। पोस्टर में विलेन को व्हाइट ड्रेस में दिखाया गया है। वहीं प्रियंका पंडित (Ayushi Tiwari Look) ने भी पोस्टर में अपनी जगह बनाई है यानी कुल मिलाकर फ़िल्म 'पुलिसगिरी' (Policegiri Movie) में एक्शन (Action Movie) के साथ-साथ रोमांस (Romantic Movie) भी देखने को मिलेगा। फिल्म को भारी बजट से तैयार किया गया है। फिल्म में खास बात में इसकी शूटिंग (Policegiri Shooting) असली पुलिस थाने में की गई है। ये भोजपुरी की पहली फिल्म है, जिसमें भारी संख्या में पुलिसकर्मी दिखाए जाएंगे।
फिल्म को भावना पांडेय (Bhavna Pandey) और देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) प्रोड्यूसर कर रहे है, जबकि डायरेक्टशन धीरज ठाकुर (Dhiraj Thakur) कर रहे है। धीरज ठाकुर (Dhiraj Thakur Interview) का दावा है कि फ़िल्म की मेकिंग में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिलेगी। टीम की तारीफ करते हुए धीरज ठाकुर (Bhojpuri Film Director Dhiraj Thakur) ने कहा कि उन्हें टीम से काफी सपोर्ट मिलेगा.. खासकर प्रोड्यूसर्स से.. जिसकी वजह से फ़िल्म को एक बड़े ग्राफ के साथ प्लान किया जा सका और ठीक उसी तरह फिल्म बनाई गई।
इस फिल्म में आपको संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के हॉट अंदाज भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, मिस जम्मू अनारा गुप्ता (Anara Gupta) भी आपको मजेदार गाने में नज़र आने वाली है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में "पुलिसगिरी" (Policegiri) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पुलिस वाले का किरदार निभाया था। इसी की तर्ज पर भोजपुरी में राजू सिंह माही (Bhojpuri Actor Raju Singh Mahi) पुलिस वाले का रोल निभाएंगे। फ़िल्म में राजू सिंह माही के अलावा, रमेश गोयल (Ramesh Goyal), राजकपूर शाही (Rajkapoor Shahi), सुधाकर मिश्रा (Sudhakar Mishra), सोनू पांडे (Sonu Pandey), सज़्ज़ाद खान (Sajjad Khan), गोपाल राय (Gopal Rai) जैसे मशहूर कलाकार नजर आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS