Sajid Khan Birthday: साजिद खान का कार कलेक्शन है बेहद शानदार, महंगी गाड़ियां है बेशुमार

फिल्म निर्माता साजिद खान 23 नवंबर को 48 साल के हो जाएंगे। साजिद ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'डरना जरूरी है' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हिम्मतवाला' जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन किया। साजिद ने 16 साल की उम्र में बतौर डीजे काम करते थे, लेकिन वक्त के साथ उनकी लाइफ बदल गई। आज साजिद खान लग्जरी लाइफस्टाइल जीते है। उनके पास बड़ा घर और शानदार कारों का कलेक्शन है। आईये आपको बताते है कि साजिद खान के पास गैराज में कौन-कौन सी शानदार कारें है।
SUV- साजिद खान के कलेक्शन में सबसे पहला नंबर 'SUV'कार का आता है। इस कार की कीमत बाजार में 27 लाख रुपए है। ये कार 2.5 लीटर और 4 सिलिंडर डीजव इंजन से पावर्ड से चार हजार आरपीएम पर 176 बीएचपी का पावर देती है। इसी के साथ ही ये 3,500 आरपीएम पर 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
BMW i8- साजिद खान के पास 'बीएमडब्लू आई 8' शानदार कार है। इसकी कीमत करीब 2.29 करोड़ रुपए है। ये दुनिया की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक रही है। साजिद खान के अलावा ये कार सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शेट्टी के पास भी है। इस कार की चाहर हर कोई करता है।
Bugatti veyron- ये कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है। इंडिया में कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है। ये कार 2.46 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 430 किमी प्रतिघंटा की है। इस कार के सपने लाखों लोग देखते है।
BMW 7 Series- ये बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार साजिद खान की पसंदीदा कारों में से एक है। ये कार भारत में बिकने वाली सबसे लग्जरी कार में से एक है। इसकी भारत में कीमत 1.35 करोड़ है। साजिद खान को अक्सर इस गाड़ी से सफर करते हुए देखा गया है।
Rolls Royce Phantom Drophead Coupe- साजिद खान के पास मंहगी कारों में से ये कार शामिल है। भारत में इस कार की कीमत 9 करोड़ रुपए है। इस कार में 9.8 लीटर वी 12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये कार अंबानी परिवार की फेवरेट कारों में शुमार है।
BMW 6 Series Convertible- साजिद खान की इस कार पर लाखों लोग दिल हार बैठे है। इस कार की कीमत बाजार में 63.90 लाख है। चमचमाती कार जब रोड पर दौड़ती है तो सबकी नजरें इसी कार पर टिक जाती है। साजिद खान का वाकई कार कलेक्शन बेहद जबरदस्त है। उनके पास एक से बढ़कर एक कार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS