‘Dunki’ vs ‘Salaar’ Advance Collection: प्रभास की 'सलार' पर भारी पड़ी शाहरुख खान की डंकी, एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई

‘Dunki’ vs ‘Salaar’ Advance Collection: प्रभास की सलार पर भारी पड़ी शाहरुख खान की डंकी, एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
X
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार: पार्ट वन - सीजफायर' बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है। Sacnilk की मानें तो शाहरुख की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 'सलार' से ज्यादा कमाई की है।

'Dunki’ vs ‘Salaar’ Advance Collection : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार: पार्ट वन - सीजफायर' बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है। Sacnilk की मानें तो शाहरुख की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 'सलार' से ज्यादा कमाई की है। 'डंकी' 21 दिसंबर और 'सलार: पार्ट वन - सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों एक्टर के फैंस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क की मानें तो शाहरुख की फिल्म ने पूरे भारत में एडवांस बुकिंग में 4.46 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं प्रभास की 'सालार' ने 3.58 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये अनुमान प्रारंभिक है। कहा जा रहा है कि एडवांस टिकट की बुकिंग दर्शकों के रुझान और रुचि के हिसाब से बदल सकती है। इससे पहले, फिल्म व्यापार विश्लेषक सुमित काडेल ने एक्स पर शेयर किया था कि आने वाले तीन दिन 'डंकी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में ज्यादा स्पष्ट जानकारी दे सकेंगे। 'डंकी' में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे कई एक्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं 'सलार: पार्ट वन - सीजफायर' को एक आउट-एंड-आउट एक्शन फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कई एक्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

सोमवार को रिलीज हुआ प्रभास की 'सलार' का ट्रेलर

प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। सुबह से ही प्रभास के फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। सुबह से ही एक्स पर #SalaarReleaseTrailer ट्रेंड कर रहा है।



ये भी पढें- Koffee With Karan 8: करण ने किया काजौल की नाराजगी पर सवाल तो सिंघम ने दिया मजेदार जवाब

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story