Kalki 2898 AD: 'कल्कि' ने फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, कई फिल्मों को पछाड़ 4 दिन में कमाएं 500 करोड़ रुपए

Kalki 2898 AD Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म के रिलीज होते ही थिएटर्स धमाल मच गया और लगातार सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली है। हलांकि, अब फिल्म के रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अब ये फिल्म वीकेंड पर 2024 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है।
'कल्कि' ने फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें, 'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन ही 191.5 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ दमदार शुरुआत की थी। वहीं प्रभास की इस फिल्म ने 4 दिन में लगातार 100 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। कॉमस्कोर के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' की कमाई 4 दिन में 66 मिलियन डॉलर यानी 550 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। इसके साथ ही 'कल्कि 2898 AD' ने पहले 3 दिन में इंडिया में 217 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर किया और गुरुवार को 95 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को, 57.6 करोड़ का कलेक्शन किया।
4 दिन में प्रभास की फिल्म ने कमाए 300 करोड़
हलांकि, शनिवार के रात भारत के फाइनल टी20 वर्ल्डकप मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा गिरावाट आई। लेकिन फिर भी शुक्रवार से बेहतर ट्रेंड के साथ 'कल्कि 2898 AD' ने 64.5 करोड़ रुपए की कमाई की। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, संडे के दिन फिल्म ने 30% सेज्यादा कमाई की है और चौथे दिन प्रभास की फिल्म ने 85 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है। यानी 4 दिन में फिल्म का नेट कलेक्शन 309 करोड़ से ज्यादा हो गया है। जबकि ये अभी शुरुआती अनुमान ही है, फाइनल रिपोर्ट्स में ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है।
इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म
इस साल ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने 358 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। तो वहीं तेज सज्जा की 'हनुमान' 350 करोड़ के कमाई की थी। लेकिन कल्कि ने इन दोनों फिल्मों के आकड़े को पार कर दिया और 4 दिन बाद, इस साल की पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS