Mr and Mrs Mahi: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पहला पोस्टर आया सामने, जर्सी में दिखे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव

Mr and Mrs Mahi
X
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पहला पोस्टर आया सामने, जर्सी में दिखे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव
Mr and Mrs Mahi: करण जौहर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पहला पोस्टर रिवील कर दिया गया है। जिसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। 

Mr and Mrs Mahi: इन दिनों जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं बीते दिन 14 अप्रैल को इस फिल्म की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया गया था। इसी बीच अब फिल्म का पहला पोस्टर रिवील कर दिया गया है। जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं।

'मिस्टर एंड मिसेज माही' लुक रिवील
दरअसल, फैंस इस फिल्म का लंबे वक्त से इंताजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म मेकर करण जौहर ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिवील करके नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। वहीं फिल्म में जाह्नवी कपूर और राज कुमार राव अहम भूमिका में नजर आने वाले है। इसके साथ ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का फर्स्ट लुक सोमवार 15 अप्रैल को जारी कर दिया गया है।

करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
इस फिल्म का पोस्टर बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। सामने आए पोस्टर में राजकुमार (महेंद्र) और जाह्नवी (महिमा) नाम की नीली जर्सी पहनी दिखाई दे रही हैं। हलांकि, दोनों स्टेडियम में खड़े हुए भारतीय टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'मिस्टर एंड मिसेज माही' के स्टार कास्ट की बात करें, तो यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी है और इस फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव एक साथ बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म का लेखन निखिल मेहरोत्रा और शरण शर्मा ने किया है। इसके साथ ही ये फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों दस्तक देने वाली हैं। हलांकि, इस फिल्म की कहानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और थाला महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story