Logo
Singham Again Box Office Collection: 'सिंघम अगेन' के 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेते ही रोहित शेट्टी को बड़ी उप्लब्धि मिली है। ये उनकी 10वीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।

Singham Again Box Office Collection Day 4: साल 2024 की दिवाली मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' के नाम रही। हालांकि इसका जबरदस्त क्लैश 'भूल भुलैया 3' से हुआ है लेकिन फिलहाल कमाई के मामले में रोहित शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे चल रही है।

हाल ही में दोनों फिल्मों ने हॉलीडे- वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेते हुए कमाई के जबरदस्त झंडे गाड़े हैं। इसी बीच रोहित शेट्टी को एक बड़ी उप्लब्धि मिली है। दरअसल 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेते ही 'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के करियर की 10वीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया हो।

रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' 100 करोड़ पार
पहले वीकेंड पर जबसे फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है तब से रोहित शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है। सिंघम अगेन के 100 करोड़ का आकंड़ा पार करने पर डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।उन्होंने पोस्ट में लिखा- "सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई। पिछली 16 फिल्मों से एक चीज जो निरंतर बनी हुई है वह है आपका प्यार। आप सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए तहे दिल से धन्यवाद।"

सिंघम अगेन की चौथे दिन की कमाई  
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने पहले वीकेंड के बाद मंडे टेस्ट को भी पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का डेटा रखने वाली सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 17.50 करोड़ का बिजनेस किया जिसके बाद 4 दिनों में इसकी कुल कमाई  139.25 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं बुधवार-गुरुवार तक फिल्म 150 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। 

 

5379487