Game Changer event: हाल ही में हैदराबाद में 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन की एक महिला फैन की मौत की खबर से गहरा विवाद छाया था। ठीक इस हादसे के एक महीने बाद ऐसा ही एक मामला सामने आया है। साउथ अभिनेता राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' के एक इवेंट के बाद उनके 2 फैंस की मौत की खबर साने आई है।
इन दिनों राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है जिसके प्रमोशन के लिए मेकर्स जगह-जगह जा रहे हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री में 'गेम चेंजर' का प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया था जिसमें राम चरण और उनके चाचा व राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल हुए 2 फैंस की शनिवार को मौत हो गई। दोनों की मौत सड़क हादसे में हुई है। पवन कल्याण ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें- Game Changer: नए साल पर 'पुष्पा 2' के आगे टिकेगी 'गेम चेंजर'? देखें राम चरण-कियारा की फिल्म का धांसू Trailer
फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी की मदद
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अरावा मणिकांता (23) और थोकदा चरण (22) नामक दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार वैन से टकराने से सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। वहीं गेम चेजर के प्रोड्यूसर दिल राजू ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।