70th National Film Awards 2024: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण समारोह मंगलवार (8 अक्टूबर) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं। फिल्ममेकर करण जौहर, एक्टर मनोज वाजपेयी, ए आर रहमान, मणि रत्नम समेत कई सेलेब्रिटीज इस सेरेमनी में शामिल हुए।
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सभी विजेताओं को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस साल फिल्म जगत का सबसे गौरवपूर्ण दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया गया। राष्ट्रपति ने अपने हाथों से मिथुन दा को इस पुरस्कार से नवाजा।
President Droupadi Murmu confers #DadasahebPhalkeAward, India's highest film honour to Actor #MithunChakraborty. @MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards #DiscoDancer #MithunDa pic.twitter.com/vPysrpWV7N
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
मिथुन चक्रवर्ती ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपनी स्पीच में कहा- ''मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला तो खुद को अल-पचीनो समझने लगा था, फिर मुझे एक लात पड़ी, तो अकल आई। मेरे रंग की वजह से मुझे बहुत कुछ सुनने को मिला। ऐसा कहा जाता था कि बॉलीवुड में ये काला रंग नहीं चलेगा। मैं भगवान से कहता था कि इस रंग का क्या करूं, मैं इसे बदल नहीं सकता। तो मैंने सोचा कि मैं डांस करूंगा। मैंने पैरों से इतना डांस किया कि लोगों का ध्यान मेरे चेहरे पर नहीं बल्कि पैरों पर चला गया। उस दिन के बाद से मैं हैंडसम डस्की, बंगाली बाबू बन गया।"
उन्होंने आगे कहा- "मैं पहले भगवान से बहुत शिकायत करता था लेकिन आज ये सम्मान मिलने के बाद मैंने शिकायतें करनी छोड़ दी। मैंने सिर्फ शुक्रियाअदा किया। मैं लोगों से बस यही कहूंगा कि सपना देखना कभी बंद नहीं करना, हिम्मत नहीं हारना। खुद सो जाना लेकिन सपनों को कभी सोने मत देना। अगर मैं कुछ बन सकता हूं तो तुम भी बन सकते हो।''
इस बार ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।
President Droupadi Murmu confers National Award to Actor, @shetty_rishab for 'Best Actor in a Leading Role' in 'KANTARA (Kannada)'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards #KantaraChapter1 #Kantara pic.twitter.com/UATkQiepZD
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
मनोज वाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन (एक्टिंग) का राष्ट्री पुरस्कार मिला। बता दें, गुलमोहर ने इस साल सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
President Droupadi Murmu confers National Award to Actor @BajpayeeManoj for 'Special Mention (Acting)' in 'GULMOHAR'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards pic.twitter.com/20viPnaPC3
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
अभिनेत्री नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
President Droupadi Murmu confers National Award to Actor, @Neenagupta001 for 'Best Actress in a Supporting Role' in 'UUNCHAI (Zenith) (Hindi)'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards pic.twitter.com/Y96k6DTBox
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
मणि रत्नम निर्देशित फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 को बेस्ट तमिल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।
President Droupadi Murmu confers National Award to Director, #ManiRatnam for 'Best Tamil Film' 'PONNIYIN SELVAN-Part I'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards pic.twitter.com/JJyDFlOfcX
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
संगीतकार विशाल भारद्वाज को 'फुरसत' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का राष्ट्री पुरस्कार दिया गया है।
President Droupadi Murmu confers National Award to Music Director, @VishalBhardwaj for 'Best Music Direction' in 'FURSAT (Leisure)'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards pic.twitter.com/nbvt2QNsqD
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
'के.जी.एफ चैप्टर-2' को 'सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
President Droupadi Murmu confers National Award to 'K.G.F Chapter-2' for 'Best Kannada Film'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards #KGF2 #KGF pic.twitter.com/qV1BtLigqz
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
President Droupadi Murmu confers National Award to Music Director, @ipritamofficial for 'Best Music Direction (Songs)' in 'BRAHMASTRA-PART 1: SHIVA (Hindi)'.@MIB_India @nfdcindia @Films_Division @rashtrapatibhvn #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA #70thNationalFilmAwards pic.twitter.com/bwhrhHzvct
— DD News (@DDNewslive) October 8, 2024
देखें पूरी विनर लिस्ट-
- बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन ने तिरुचित्रम्बलम और मानसी पारेख कचछ एक्प्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।
- बेस्ट फीचर फिल्म- 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म आट्टम को मिला है।
- बेस्ट डायरेक्टर- निर्देशक सूरज बड़जात्या को फिल्म 'ऊचांई' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता को ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
- गुलमोहर के लिए मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है।
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- फौजा (हरियाणवी फिल्म) के लिए पवन राज मल्होत्रा ने अवॉर्ड जीता है।
- बेस्ट सिंगर- अरिजीत सिंह ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय अवॉर्ड जीता है।
- बेस्ट म्यूजिक- हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम ने सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार जीता।
- बेस्ट कन्न्ड़ फिल्म- अभिनेता यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
- बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियिन सेलवन 1
- बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2