AA22xA6: बर्थडे पर अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का ऐलान, 'जवान' डायरेक्ट Atlee संग करेंगे Sci-Fi फिल्म

AA22xA6 Announcement: टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के 43वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग नई फिल्म का ऐलान हो गया है। उन्होंने तमिल डायरेक्टर एटली के साथ हाथ मिलाया है जो एक साइंस-फिक्शन फिल्म में साथ काम करेंगे।;

Update:2025-04-08 15:32 IST
अल्लू अर्जुन की नई फिल्म AA22xA6 का ऐलान हुआ है।AA22xA6 announced: Allu Arjun teams up with Atlee in Science fiction film
  • whatsapp icon

AA22xA6 Announcement: 'पुष्पा 2 द रूल' से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार चुके टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज (8 अप्रैल) को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज मिला है। अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का ऐलान हुआ है जिसका टाइटल फिलहाल AA22xA6 है। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 'जवान' बनाने वाले तमिल डायरेक्टर एटली के साथ हाथ मिलाया है। एक्टर के बर्थडे पर फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है जिसका वीडियो काफी क्रेजी है।

काफी समय से एटली अपनी आगामी फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म की डील पक्की कर ली है। AA22xA6 एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी जिसका निर्देशन एटली करेंगे वहीं हॉलीवुड मेकर्स के साथ कोलैबोरेशन में फिल्म का निर्माण होगा। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में एटली, अल्लू अर्जुन और सन टीवी के हेड को एक साथ देखा जा सकता है जो फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की तैयारी करते दिख रहे हैं। 

वीडियो में एटली और अर्जुन एनिमेशन और वीएफएक्स टीम से मिलने के लिए लॉस एंजिल्स जाते देखे गए जिसमें वे हॉलीवुड मेकर्स के साथ 3 डी एनीमेश और विभिन्न मुखौटों व प्लेइंग स्टेशन गियर के साथ प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है। फिल्म के अनाउंसमेंट से साफ है कि ये एक नेक्स्ट लेवल साइं फिक्शन फिल्म होगी जिसका एक्सपीरियंस अब तक दर्शकों को भारतीय फिल्मों में देखने को नहीं मिला होगा।


 

Similar News