Anupama Spoiler 23 March: अनुपमा को आग में धक्का देगी आध्या, किंजल को परेशान करेंगे गुंडे

Anupama Spoiler 23 March: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि यशदीप के होली इवेंट में अनुज अपने परिवार संग पहुंचेगा। जहां वनराज के परिवार को देख आध्या भड़क जाएगी और गुस्से में वहां से जाने लगेगी तभी उससे अनपुमा को धक्का लग जाएगा और आग में गिरते-गिरते रह जाएगी।

Updated On 2024-03-23 11:31:00 IST
अनुपमा को आग में धक्का देगी आध्या, किंजल को परेशान करेंगे गुंडे

Anupama Spoiler 23 March: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया ड्रामा होता रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि पूरा शाह परिवार अमेरिका पहुंच गया है। जहां एक तरफ आध्या की मुलाकात पाखी से होती है। जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा समर के बेटे को देखकर काफी इमोशनल हो जाती है। तभी बापू जी उससे एक मदद मांग लेते है। जिस पर अनुपमा भी बापू जी को वादा कर देती है। 

अनुपमा से अपने दिल की बात कहेगी काव्या
शो के अपकमिंग एपिसोड में आपने देखा होगा कि अनुपमा और काव्या बैठकर बात करेंगे। तभी काव्या अनुपमा से अपने दिल की बात कहेगी और उससे बोलेगी कि ''मुझे एक पत्नि का दर्जा तो मिला है लेकिन वो सम्मान नहीं मिला है जो एक पत्नि को चाहिए और हां मैं मानती हूं कि मुझसे गलतियां हुई हैं लेकिन इसमें मेरी बेटी का क्या दोष था।'' किंजल आगे कहेगी कि ''जब वो हॉस्टल में थी तभी अपने पापा से दूर थी और अब भी वो दूर है। हलांकि, वो माही के सामने अंश और ईशानी को प्यार करते हैं लेकिन माही को नहीं करते हैं और मैं माही को एक कंप्लीट फैमली देना चाहती थी। लेकिन नहीं दे पाई.. मैं बुरी मां हूं ना।''

आध्या को समझाएगी श्रुति
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि श्रुति आध्या को समझाएगी और उससे कहेगी कि ''अनुपमा तुम्हारी मां है तभी आध्या बोलेगी कि ''सगी मां नहीं है।'' जिसके बाद आध्या आगे कहती है कि ''आप उनकी साइड ले रही है और आप उनकी वजह से मुझे डांट रही है।''  वहीं दूसरी तरफ अनुपमा डिंपी से पूछेगी कि ''तू टीटू से शादी से करना चाहती है।'' तभी डिंपी उससे कहेगी कि ''पापा नहीं मानेंगे, मेरे चाहने और ना चाहने से क्या होगा मम्मी, वहीं होगा जो पापा चाहेंगे।'' 

अनुपमा को आग में धक्का देगी आध्या
टीवी सीरियल अनुपमा में आगे देखेंगे कि यशदीप होली के इवेंट में शाह परिवार और अनुज की फैमली को इनवाइट करेगा। जिसमें अनुज,आध्या और श्रुति, यशदीप के फंक्शन में पहुंचेंगे। वहीं वनराज और बाकी परिवार वालों को देखकर आध्या शॉक्ड हो जाएगी और इस दौरान उसे बहुत गुस्सा आ जाएगा। जिसके बाद वो श्रुति से कहेगी कि ''यहां से चलिए।'' हलांकि, उससे अनुज कहेगा कि ''यहां आए हैं तो प्रशाद लेकर जाएंगे।'' तभी आध्या कहेगी कि ''कुछ लोगों को देखकर मेरा पारा बढ़ जाता है।'' जिसके बाद अनुज उससे कहेगा कि ''तमीज से रहो आध्या।'' फिर वो अनुज से कहेगी कि ''मैं नहीं रह सकती हूं'' और वहां से जाने लगेगी। तभी उससे अनुपमा को धक्का लग जाएगा और अनुपमा आग की तरफ गिरने ही वाली होती है तभी यशदीप उसे बचा लेगा।

किंजल को परेशान करेंगे गुंडे
वहीं अनुज भी 'अनुपमा' को पकड़ने के लिए आध्या का हाथ छोड़ देगा। जिससे आध्या भड़क जाएगी। दूसरी तरफ किंजल के घर में गुंडे आ जाएंगे और उसके हाथ-पैर बांध देंगे। तभी वहां अनुपमा पहुंच जाएगी और गुंडो से उसे बचा लेगी। जिसके बाद अनुपमा उससे कहेगी कि ''तोषू के कर्मों की सजा किंजल और परी को नहीं मिलेगी और तोषू को हर हाल में वापस आना ही पड़ेगा।''

 
 

Similar News