आमिर खान ने बहन निखत को बांधी राखी: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, लोगों ने की तारीफ

Aamir Khan Rakhi Celebration: बीते सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस खास मौके पर आमिर खान ने भी अपनी बहन निखत को राखी बांधी। जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।;

Update:2024-08-20 14:45 IST
आमिर खान ने बहन निखत को बांधी राखी: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, लोगों ने की तारीफAamir Khan Rakhi Celebration
  • whatsapp icon

Aamir Khan Rakhi Celebration: बीते सोमवार (19 अगस्त) को देशभर में बहन-भाई के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने भाई के कलाई पर राखी बांधी और उनकी रक्षा की कामना की। वहीं बी-टाउन के सितारे ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  शेयर की। इसी बीच आमिर खान ने भी इस खास त्योहार पर अपनी बहन निखत को राखी बांधी। ऐसे में उनकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। 

आमिर और निखत की फोटोज वायरल
दरअसल, निखत ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं। जहां आमिर स्ट्राइप्ड कुर्ता पहना दिख रहें। तो वहीं निखत रेड कलर की ड्रेस पहनी नजर आई। हालांकि, निखत ने  जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहले निखत आमिर को राखी बांध रही हैं। उसके बाद आमिर उन्हें राखी बांध रहे हैं और मिठाई खिलाते दिख रहे हैं।

लोगों ने की आमिर की तारीफ
ऐसे में अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस भर-भर के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ''भाई-बहनों का प्यार देखकर अच्छा लगा...गॉड ब्लेस यू।'' वहीं दूसरे ने कमेंट में लिखा कि ''आप लकी हो जो आपको आमिर जैसे भाई मिले हैं।'' इसी तरह फोटोज पर लोग अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। 

निखत को क्यों बांधते हैं आमिर राखी?
आपको बता दें, मीडिया से बातचीत के दौरान निखत ने बताया था कि आमिर उन्हें क्यों राखी बांधते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ उन्हें हमारी सुरक्षा करनी चाहिए, बल्कि हमे भी उनकी रक्षा करनी है। इसलिए हम उनको और वो हमे राथी बांधते हैं।  

Similar News