Logo
Eid 2025: ईद के मौके पर बॉलीवुड गलियारों में जश्न का माहौल है। अभिनेता आमिर खान के घर पर भी ईज दा त्योहार धूम-धाम से मनाया गया जिसमें उनकी दोनों एक्स वाइव्स किरण राव और रीना दत्ता शामिल हुईं।

Eid Celebration at Aamir Khan house: 31 मार्च 2025 को देशभर में ईद (Eid 2025) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। बॉलीवुड गलियारे में भी ईद का जश्न जमकर देखने को मिला। इस दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के घर भी ईद सेलिब्रेशन की धूम रही जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है।

इतना ही नहीं इस पार्टी में आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद का जश्न मनाया और तस्वीरें खिंचवाईं। किरण और रीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

आमिर खान के घर ईद सेलिब्रेशन
दरअसल फिल्ममेकर किरण राव ने अपने एक्स हसबैंड आमिर खान के परिवार के साथ ईद सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयक की हैं। सोमवार को किरण ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की जो काफी वायरल है। इस सेलिब्रेशन का आयोजन आमिर की मां जीनत हुसैन ने किया था जिसमें एक्टर की बहनें निखत हेगड़े और फरहत दत्ता व परिवार के अन्य लोग शामिल थे। हालांकि किरण द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में आमिर खान नजर नहीं आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

ईद सेलिब्रेशन के लिए किरण ने मस्टर्ड कलर का सूट पहना था। वहीं रीना दत्ता ने पर्पल कलर का शरारा पहना था। आमिर की बहन निखत ने मल्टीकलर आउटफिट चुना, जबकि फरहत ने ब्लू कलर का शरारा पहना था। तस्वीरों में आमिर के फैमिली मेंबर्स मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं आमिर-रीना की बेटी आयरा खान और उनके पति नुपूर शिखरे भी तस्वीरों में नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO: घर के बाहर उमड़े फैंस को सलमान खान ने दी ईदी; भांजी संग बुलेट प्रूफ बालकनी से किया सलाम

आमिर ने बेटों के साथ बांटी मिठाई
पोस्ट शेयर करते हुए किरण राव ने कैप्शन में लिखा- 'अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्टेस हैं... उनके यहां परिवार और दोस्तों के साथ एक उत्सव और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है! हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह वर्ष हम सभी के लिए शांति और खुशी लेकर आए।' 

वहीं 31 मार्च को आमिर खान अपने घर के बाहर अपने फैंस को ईद की बधाई देने पहुंचे थे। उनके साथ उनके बेटे व एक्टर जुनैद और आजाद भी मौजूद थे। आमिर ने पैपराजी और मीडिया को मिठाई भी खिलाई।

5379487