Aamir Khan: आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड से खुश है परिवार? एक्टर की बहन ने गौरी स्प्रैट को लेकर क्या कहा, जानें

Aamir Khans Sister Nikhat Hegde breaks silence on his Girlfriend Gauri Spratt
X
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर खुलासा किया कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।
Aamir Khan Gf: आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से प्यार जग जाहिर किया है। अब उनकी बहन निखत खान ने इसपर रिएक्शन दिया है। उन्होंने गौरी को लेकर क्या कहा, जानिए।

Aamir Khan Gf Gauri Spratt: हाल ही में आमिर खान ने अपने प्री-बर्थडे इवेंट के मौके पर अपने नए प्यार का खुलासा किया था। अभिनेता बेंगलुरु की रहने वालीं गौरी स्प्रैट के प्यार में हैं और हाल ही में उन्हें मुंबई में साथ स्पॉट भी किया गया था। अपना प्यार जग जाहिर करने के बाद अब आमिर खान की बहन निखत ने भी गौरी को लेकर अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने गौरी की तारीफ में कहा कि उनका परिवार बेहद खुश है और वे आमिर की नई गर्लफ्रेंड को बेहद पंसद करते हैं।

आमिर की बहन निखित का गौरी पर रिएक्शन
आमिर की बहन, अभिनेत्री और प्रोड्यूसर निखत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए प्यार के बारे में अपनी खुशी जाहिर की है और गौरी की खूब तारीफ की है। उन्होंने एक फिल्मी इवेंट के दौरान एक मीडिया से कहा- "हम लोग आमिर और गौरी के लिए बहुत खुश हैं। वह बहुत अच्छी इंसान हैं, और हम चाहते हैं के ये दोनों बहुत खुश रहें हमेशा।"

ये भी पढ़ें- Video: आमिर खान पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग हुए स्पॉट, देखें 60 की उम्र में बॉयफ्रेंड वाला अंदाज

कौन हैं गौरी स्प्रैट?
आमिर ने खुलासा किया है वह गौरी स्प्रैट को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। गौरी बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से एफडीए स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी का फैशन कोर्स किया है। वह मुंबई में एक बीब्लंट सैलून भी चला रही हैं। गौरी स्प्रैट की एक 6 साल की बेटी है जिसका नाम रीता स्प्रैट है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story