WATCH: बेटे की शादी में 'मितवा रे' गाने पर नाचे आशुतोष गोवारिकर; आमिर खान, रितेश-जेनेलिया समेत सेलेब्स हुए शामिल

Aamir Khan, Vidya Balan, Riteish Genelia DSouza celebs attend Ashutosh Gowarikars sons wedding
X
आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शआदी में फिल्मी सितारे शामिल हुए।
Wedding: डायरेक्टर आशुतोष गवारिकर के बेटे कोणार्क ने 2 मार्च को शादी कर ली। शादी के बाद आशुतोष ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए।

Ashutosh Gowariker Son Wedding: मशहूर फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 2 मार्च को मुंबई में नियति कनकिया से शादी रचाई। वेडिंग रिसेप्शन में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला जिसमें कई मशहूर हस्तियां समारोह में शामिल हुए और न्यूली वेड कपल को बधाई व आशीर्वाद दिया। इसके अलावा शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्म 'लगान' (2001) के गाने 'ओ मितवा रे...' पर नाचते नजर आए।

शादी के बाद न्यूली वेड्स कोणार्क-नियति ने रिसेप्शन में पैपराजी को पोज दिए। उनके साथ आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी भी साथ मौजूद रहे।

इस वेडिंग रिसेप्शन में सेलेब्रिटीज की धूम देखने को मिली। आशुतोष की फिल्म 'लगान' में बतौर लीड नजर आए एक्टर आमिर खान कोणार्क-नियति की शादी में शामिल हुए। आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आई। बता दें, लगान की शूटिंग के दौरान ही आमिर और किरण राव करीब आए थे।

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख एकसाथ रिसेप्शन में पहुंचे। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए। जेनेलिया एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में नजर आईं, जबकि रितेश काले सूट में दिखे।

रिसेप्शन में विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंचीं। एक्ट्रेस ने ब्लैक-रेड कलर की साड़ी पहनी थी।

सोनाली बेंद्रे, पूजा हेगड़े, अनु मलिक, फरहान अख्तर, ग्रेसी सिंह, समेत कई सेलेब्स भी शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story