Arti Singh Wedding: मेहंदी लुक में अप्सरा लगीं आरती सिंह, सामने आईं कपल की खूबसरत PHOTOS

Arti Singh Wedding: छोटे पर्दे की टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपने मेहंदी फंक्शन की खूबसरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं। जिसमें कपल बेहद प्यारे लग रहे हैं।;

Update:2024-04-25 16:03 IST
मेहंदी लुक में अप्सरा लगीं आरती सिंह, सामने आईं कपल की खूबसरत PHOTOS Arti Singh Wedding
  • whatsapp icon

Arti Singh Wedding: छोटे पर्दे की टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस आज यानी 25 अप्रैल को दीपक चौहान के संग शादी के बंधने जा रही हैं। साथ ही ये कपल मुंबई के इस्कान मंदिर में सात फेरे लेगा। जहां शाम 7 बजे दीपक बारात लेकर आएंगे। 

आरती सिंह की मेहंदी सेरेमनी की फोटो आईं सामने
इसी बीच एक्ट्रेस अपने मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरे शेयर की है। जिसमें आरती सिंह बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं उनकी ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने मेहंदी फंक्शन में ट्रेडिशनल अवतार कैरी किया था। इस दौरान जहां एक तरफ, आरती ने वॉयलेट कलर का शरारा सूट पहना था। वहीं दूसरी तरफ, उनके 'होने वाले पति' दीपक एक्ट्रेस के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आए और उन्होंने पर्पल रंग कुर्ता कैरी किया था, जिसमें बेहद हैंडसम लग रहे थे। 

एक्ट्रेस ने बीच किनारे कराया फोटो सूट
इसके साथ ही सामने आई तस्वीरों एक्ट्रेस भरे हाथों मेहंदी में बीच किनारे फोटोशूट करवाते नजर आ रही हैं। वहीं आरती ने अपने मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें इंस्टागाम अकाउंट पर शेयर किया हैं। हलांकि, पहली तस्वीर में एक्ट्रेस एक सजी हुई चारपाई पर खड़े होकर पोज देती दिखाई दे रही हैं और दूसरी फोटो में आराम से बैठकर पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बिग बॉस वाले सारे स्टाइल पर फोटोशूट'। वहीं दूसरे ने कहा, 'ये सभी तस्वीरें किसी सपने से कम नहीं।' इसी बीच एक्ट्रेस ने अब अपने 'होने वाले पति' दीपक चौहान के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। 

Similar News