Aashram 3 Part 2 Teaser: बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल का कमबैक, वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर जारी

Aashram 3 Part 2 Teaser: हिट वेब सीरीज 'आश्रम' से बाबा निराला के रूप में अभिनेता बॉबी देओल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इस सीरीज से उन्हें दोबारा एक ही अलग लेवेल पर पहचान मिल थी। इसी बीच एक बार फिर वह स्क्रीन पर बाबा निराला बनकर कमबैक कर रहे हैं। आश्रम 3 के भाग 2 का जबरदस्त टीजर सामने आ गया है। इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए इसकी पहली झलक सामने आ गई है।
'आश्रम 3 पार्ट 2' जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले मेकर्स ने सीरीज की झलक दिखाते हुए इसका टीजर रिलीज किया है। टीजर में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके अलावा पम्मी भी दमदार रोल के साथ वापसी कर रही हैं जो हर हदें पार कर बाबा निराला से अपना इंतकाम लेगी। बॉबी देओल ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
टीजर की शुरूआत में बॉबी उर्फ बाबा निराला के भक्तों की भीड़ दिखती है। उनके दरबार में हजारों की भीड़ उनके स्वागत में रहती है। पम्मी को दुल्हन बनते दिखाया जाता है जिससे बबीता कहती है कि 'वह बदले के लिए आग में कूद रही है और भस्म हो जाएगी'। पम्मी मन ही मन कोई गहरी चाल चलती है और कहती है 'अकेले तो भस्म नहीं होने वाली'। इस सीरीज में बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा, राजीव सिद्धार्थ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसके अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं। तीसरे पार्ट का दूसरा भाग जल्द ही रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसकी रिलीज से पर्दा नहीं उठा है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS