'बीफ खाने वाले को बुलाया': राम मंदिर उद्घाटन में रणबीर कपूर को आमंत्रित करने पर अभिजीत भट्टाचार्य ने कसा तंज

Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने स्टेटमेंट्स के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे शाहरुख खान हों या सलमान खान, बी-टाउन इंडस्ट्री के लोगों से पंगा लेना उनके लिए आम बात हो गई है।
अपने दो-टुक बयानों से कई सितारों को निशाना बनाने के बाद अब अभिजीत ने एक्टर रणबीर कपूर को घेरा है। साल 2024 में अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में रणबीर कपूर के शामिल होने पर अभिजीत भट्टाचार्य ने सवाल खड़े किए हैं।
अभिजीत ने रणबीर पर साधा निशाना
हाल ही में सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर पर तंज कसते हुए कहा- 'जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो बीफ (गोमांस) खाने वाले इंसान को आमंत्रित किया गया... जबकि आप 'गौ माता' कहते हैं।' उन्होंने रणबीर का बिना नाम लिए ये स्टेटमेंट दिया। हालांकि अब उनके बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। बता दें, राम मंदिर उद्घाटन समारोह में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और उनका परिवार समेत कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- Abhijeet Bhattacharya: म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य, कहा- 'बहुत हो गया ये ड्रामा'
रणबीर का बयान था वायरल
वहीं रणबीर कपूर का साल 2011 में एक बयान काफी विवादों में रहा था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बीफ खाना पसंद करते हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। इसको लेकर बजरंग दल वालों ने भी हंगामा किया था। वहीं रणबीर के कमेंट पर आपत्ति जताने के बाद बजरंगदल वालों ने बाद में एक्टर की वाइफ आलिया भट्ट को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री देने से मना कर दिया था।
अभिजीत भट्टाचार्य ने अभिनेता रणबीर कपूर के लिए उनकी साल 2013 की फिल्म बेशरम में गाना गाया था। इस गाने के बोल हैं - 'दिल का जो हाल है'। इस गाने पर बात करते हुए सिंगर ने कहा कि ये गाना सुपर फ्लॉप था और इसे कोई नहीं जाता। "भगवान का शुक्र है मैं इस युग का गायक नहीं हूं।"
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS