Udit Narayan Controversy: उदित के लिप Kiss के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने खींची टांग, कहा- 'उन्हें सफलता का आनंद लेने दो' 

Abhijeet Bhattacharya support Udit Narayan after kiss Controversy, said- Let him enjoy his success
X
Udit Narayan: उदित के लिप Kiss के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने खींची टांग, कहा- 'उन्हें सफलता का आनंद लेने दो'।
Udit Narayan Controversy: उदित नारायण वायरल वीडियो के कारण काफी चर्चा में है। इस बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य​ ने एक पोस्ट शेयर कर मजेदार अंदाज में फैंस को जवाब दिया है।

Udit Narayan Kiss Controversy: बॉलिवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण इन दिनों अपने वायरल वीडियो के कारण काफी चर्चा में है। इस वीडियो में उन्हें एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैन को लिप Kiss करते देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई और उदित को भयंकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।

हालांकि, उदित नारायण ने इस विवाद पर अपनी सफाई भी दे चुके हैं। इस बीच, सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अब इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दजी है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्त उदित की टांग खींचते हुए काह कि 'उन्हें अपनी सफलता का आनंद लेने दो'। साथ ही उन्होंने उदित को एक बड़ा 'खिलाड़ी' भी बताया।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक पिछली परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ सिंगर ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है, जिसमें वह अपनी लाइफ के एक ऐसे ही दिलचस्प किस्से को अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

अभिजीत भट्टाचार्य ने इंस्टा पर शेयर मजेदार वीडियो
अभिजीत भट्टाचार्य ने उदित नारायण के विवाद के बाद इंस्टा पर एक दिन पहले अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों को 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाना गाते देखा जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- ' ये खिलाड़ी मैं अनाड़ी।' साथ ही उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी बनाया है।

अभिजीत को फैंस ने बताया चालाक
इतना ही नहीं, अभिजीत भट्टाचार्य ने इस वीडियो के बाद इंस्टा पर एक और पोस्ट शेयर कि जिसमें वह उदित नारायण का बचाव करते कर रहे हैं। इस पोस्ट में अभिजीत ने कहा कि ऐसी घटनाएं सिंगर्स के साथ हमेशा होती रहती हैं, खासकर अगर सुरक्षा सही से ना हो। उन्होंने याद किया कि जब वह इंडस्ट्री में नए थे, तब दक्षिण अफ्रीका में एक शो के दौरान कुछ लड़कियों ने उनके गालों पर इतने जोर से किस किए थे कि वह मंच पर ही नहीं खड़ा हो पा रहे थे। यह सब लता मंगेशकर जी के सामने हुआ था और उनके गालों पर लिपस्टिक के निशान भी थे।

अभिजीत ने आगे कहा कि उदित की पत्नी दीपाजी अक्सर उनके साथ होती हैं और यह आरोप लगाना गलत है कि वह अपनी फैंस का फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा, "उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पड़ी रहती हैं। वह किसी को खुद से पास नहीं खींचते। हर बार जब वह परफॉर्म करते हैं, उनकी पत्नी उनके साथ होती हैं। उन्हें अपनी सफलता का आनंद लेने दो। वह रोमांटिक सिंगर हैं, वह बड़े खिलाड़ी हैं, और मैं एक अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।' इसके बाद यूजर्स उन्हें चालाक बता रहे हैं।

उदित नारायण ने दी सफाई
उदित नारायण ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'फैंस इतने दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम अच्छे लोग हैं। कुछ लोग इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story