अभिनव शुक्ला को लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी: पत्नी रुबीना-आसिम के झगड़े को बताया वजह, एक्टर ने स्क्रीनशॉट किए शेयर

Abhinav Shukla Death Threat: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति और व एक्टर अभिनव शुक्ला को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक सोशल मीडिया यूजर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताते हुए अभिनव को मार देने की धमकी दी। एक्टर ने एक्स पर इस धमकी भरे मैसेज के दो स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें यूजर ने कथित तौर पर उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बातें लिखी हैं। अभिनव ने अपने एक्स हैंडल पर पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
एक्टर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में धमकी देने वाला यूजर साफ तौर पर एक्टर आसिम रियाज का सपोर्ट करता दिख रहा है। इस मैसेज में धमकी देने वाले ने सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी की घटना का भी जिक्र किया गया है और कहा कि वह लॉरेंस गैंग का बंदा है और लॉरेंस आसिम को सपोर्ट करता है।

अभिनव को अंकुश गुप्ता नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम डीएम में अभिनेता को अपमानजनक मेसेज भेजे। एक्टर ने इसका स्क्रीनशॉट वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसके मेसेज में लिखा है- "मैं लॉरेंस बिश्नोई का आदमी हूं। तेरा पता मालूम है मुझे। आ जाऊं क्या तेरे घर पर जैसे सलमान खान के घर पर गोली चलाई थी, वैसे घर आकर AK-47 से...। मेसेज में उसने कहा कि लॉरेंस आसिम रियाज के साथ है।
ये भी पढ़ें- Asim Riaz: 'बैटलग्राउंड' से बाहर हुए आसिम रियाज; चलते शो में रुबीना दिलैक से हुई भयंकर लड़ाई, रुकी शूटिंग
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में ओटीटी रिएलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में अभिनव शुक्ला की पत्नी और बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक और आसिम रियाज़ के बीच तीखी बहसबाजी हुई थी। इस शो से आसिम को बाहर कर दिया गया। शो के दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया था कि मेकर्स को बीच में ही शूटिंग बंद करनी पड़ थी। इस घटना के बाद अभिनव और रुबीना को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन निशाना बनाया गया। इसी के चलते उन्हें किसी यूजर ने इंस्टाग्राम DM पर धमकी दी।
इसी रुबीना दिलैक ने भी अपने पति को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर जवाब दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरी सहनशीलता की परीक्षा मत लो।" इसके अलावा रुबीना ने आसिम रियाज के फैंस से मिल रही ऑनलाइन नफरत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS