YRKKH Spoiler 3 Sept: मैरिज कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स पढ़कर भड़केगी अभिरा, दादी-सा और अरमान में होगी बहस

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि दादी-सा अरमान और अभिरा को मैरिज कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स थमा देंगी। वहीं इन पेपर्स को पढ़कर अभिरा भड़क जाएगी।;

Update: 2024-09-03 06:39 GMT
YRKKH Spoiler 3 Sept
मैरिज कॉन्ट्रैक्ट के पेपर्स पढ़कर भड़केगी अभिरा, दादी-सा और अरमान में होगी बहस
  • whatsapp icon

YRKKH Spoiler 3 Sept: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक तमाशा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि रूही फूफा-सा को भड़काने की कोशिश करती है। वह फूफा-सा को अभिरा-अरमान के मैरिज के कॉन्ट्रैक्ट पैपर्स देती है और इस दौरान वह उनसे कहती है कि अगर शादी के बाद अभिरा अरमान से अलग हो गई, तो आधी प्रोपर्टी ले लेगी। ये सुनकर संजय फूफा सा सीधे दादी-सा के पास पहुंच जाते हैं और उनसे इस बारे में बात करते हैं। 

विद्या को मनाने की कोशिश करेगी अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा विद्या से माफी मांगेगी। लेकिन विद्या उससे बात नहीं करेगी और उल्टा उसे सुनाकर चली जाएगी। इसके साथ ही अगले दिन अभिरा सब कुछ संभालने को कोशिश करेगी। फिर अभिरा हिमाचली खाने से लेकर कपड़ों तक सब कुछ तैयार करेगी। अभिरा पहले सबके लिए कपड़े रेडी करवाएगी और फिर सबको डाइनिंग टेबल पर हिमाचली खाना टेस्ट करवाएगी। उसका बनाया खाना सभी को पसंद आएगा। 

अरमान और दादी-सा में होगी बहस 
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि अभिरा लोन की बात करेगी। जो अप्रूव नहीं हुआ और अरमान कपड़ों का एडवांस देने वाला होगा। तब अभिरा मना कर देगी और ये दादी-सा देख लेंगी। दादी सा को अभिरा का यह एटीट्यूड पसंद नहीं आएगा। जिसके बाद वह दोनों की शादी के कॉन्ट्रैक्ट पेपर लाने का सोचने लगेंगी। फिर दादी सा अरमान अभिरा को खाने के टेबल के पास कॉन्ट्रैक्ट पेपर लाकर रख देंगी। वहीं इस इस पेपर को लेकर दादी-सा और अरमान में बहस हो जाएगी। 

पेपर्स पढ़कर भड़केगी अभिरा
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आप आगे देखेंगी कि दादी-सा दोनों को रूम में जाकर वो पेपर्स पढ़ने को बोलेंगी। इसके जब अभिरा अकेले में ये पेपर्स पढे़गी। तो वह भड़क जाएगी।   

Similar News