YRKKH Spoiler 17 Oct: अभिरा को सताएगा अपने बच्चे को खोने का डर, दादी-सा से चारू के रिश्ते की बात करेगी काजल

YRKKH Spoiler 17 Oct: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि डॉक्टर अभिरा को बताती है कि वह मां बनने वाली है और ये खबर सुनकर अभिरा खुश हो जाती है। लेकिन फिर डॉक्टर अभिरा को उसकी प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के बारे बताती है और अबॉर्शन करवाने को बोलती है।
अभिरा को सताएगा बच्चे को खोने का डर
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉक्टर के बोलने के बाद भी अभिरा अबॉर्शन कराने से मना कर देगी। इसके बाद अभिरा घर जाकर दादी-सा का ध्यान रखेगी और ये देखकर विद्या भड़क जाएगी। दूसरी तरफ,अभिरा खुली आंखों से सपने देखना शुरू कर देगी और उसे इस बात का डर सताने लगेगा कि कहीं परिवार के लोग उससे उसके बच्चे को अलग ना कर दें।
दादी-सा से चारू के रिश्ते की बात करेगी काजल
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अभिरा फैसला करेगी कि वो अरमान से कोई भी बात नहीं छिपाएगी। लेकिन फिर भी अभिरा अरमान के सामने अपनी प्रेग्नेंसी की बात नहीं बता पाएगी। इसके बाद संजय दादी-सा के खिलाफ अपनी पत्नी काजल को खूब भड़काएगा। इस दौरान संजय चारू के रिश्ते की बात छेड़ने बोलेगा। वहीं फिर काजल दादी-सा के पास जाकर चारू के रिश्ते की बात करेगी।
अरमान को सच बताने का फैसाल करेगा अभिरा
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि इन सबके बाद अभिरा रूही के लिए बनी खीर को खा लेगी और ये विद्या देख लेगी। जिसके बाद अभिरा पर बरस पड़ेगी और उसे जलील करेगी। वहीं इसी बची बीच अभिरा करवा चौथ के खास मौके पर अरमान को सच्चाई बताने जा फैसला करेगी और आरमान दादी-से रोते-रोते बोलेगा कि अभिरा को सच बताना ही होगा।
