YRKKH Spoiler: अबीर के सामने दर्द बयां करेगी अभिरा, नर्स को 50 लाख का नेकलेस देगा रोहित, रूही को होगा शक

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अबीर के सामने अपना दर्द बया करेगी और उसे बताएगी कि अब अरमान उसकी बात नहीं मानता है और उसने उसे जॉब से भी निकाल दिया है।;

Update: 2024-11-28 06:29 GMT
YRKKH Spoiler
YRKKH Spoiler
  • whatsapp icon

YRKKH Spoiler 28 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अरमान और दादी-सा मिलकर अभिरा को पौद्दार फर्म से निकाल देते हैं और दादी-सा अभिरा का कैबिन मनोज को सौंप देती है। ये सब देखकर अरमान फूट-फूटकर खूब रोता है। 

अबीर के सामने दर्द बयां करेगी अभिरा 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अभिरा अरमान से गुस्सा होकर बच्चे को लेकर गार्डन चली जाएगी। तभी वहां उसे अबीर मिल जाएगा। इस दौरान अभिरा और अबीर में पहले तो तू-तू, मैं-मैं होगी। लेकिन बाद में अबीर उससे बोलेगा कि जाओं जाकर तुम टेंट में बैठ जाओ वरना ठंड लग जाएगी। हालांकि, अभिरा पहले को मना करेगी। लेकिन बाद में चली जाएगी और अबीर से अपने दिल की बात करेगी।

ये भी पढ़ें- 'अनु की रसोई' के मसालों में गड़बड़ी करेंगे तोषू-पाखी, राही पर झूठा इल्जाम लगाएगा अनुपमा का बिगड़ैल बेटा

रोहित को ब्लैकमेल करेगी नर्स
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि जब अबीर और अभिरा बात कर रहे होंगे। तभी वहां अरमान आ जाएगा। इस बीच अरमान और अबीर में बहस हो जाएगी। साथ ही दोनों हाथापाई पर उतर जाएंगे। इसके बाद अभिरा जाकर उन्हें रोकेगी। दूसरी तरफ, नर्स रोहित को फोन करके ब्लैकमेल करेगी और उससे 50 लाख के नेकलेस की डिमांड करेगी। रूही रोहित की ये सारी बातें सुन लेगी। लेकिन रोहित क्लाइंट की बातें बताकर उसे घुमा देगा। 

अरमान पर भड़केगा रोहित 
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि अगले दिन अभिरा ज्योति से मिलने चली जाएगी और जैसे ही ये बात रोहित को पता चलेगी। वह अरमान पर भड़क जाएगा और अरमान को बताएगा कि पहले ही ब्लैकमेलर से इतना दुखी और भाभी लापरवाही कर रही हैं। अरमान रोहित को समझाने की कोशिश करेगा। लेकिन रोहित उससे कहेगा मुझे लगता है कि मैं अपना बच्चा देकर आपको गलती कर दी है। अरमान रोहति की बाते सुनकर काफी इमोशनल हो जाएगा। 

Similar News