YRKKH Spoiler 25 Nov: बच्चे को लेकर कोर्ट जाएगी अभिरा, भड़केंगी दादी-सा, रूही भी बहन को मारेगी ताना

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode
X
YRKKH Spoiler
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा बच्चे को लेकर कोर्ट जाएगी और ये देखकर दादी-सा भड़क जाएंगी। इतना ही नहीं, रूही भी अभिरा को कहेगी कि तुम मां बनने में नाकामयाब हो रही।

YRKKH Spoiler 25 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि रूही अभिरा के बच्चे का अशुभ नाम रखने का प्लान बनाती है, लेकिन अभिरा को इस बारे में पता चल जाता है और वह अपने बच्चे का नाम बदलकर दक्ष रख देती है। इस दौरान दोनों में बहस भी हो जाती है।

अभिरा पर भड़केंगी दादी-सा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी-सा बच्चे के लिए जड़ी-बूटी मिलाकर तेल बनाएंगी और विद्या से कहेंगी कि जाकर अभिरा से बोल दो कि दक्ष के नाभी और पैर में तेल लगा दें। क्योंकि मौसम बदल रहा है, तो सर्दी नहीं लगेगी। इतने में विद्या दादी-सा से बोल पड़ेगी कि मां-सा आप ही बोलिए, वो तो मेरी सुनती ही नहीं है। इसके बाद अभिरा कोर्ट जाने के लिए तैयार होकर आएगी और उसे देखकर दादी-सा हैरान हो जाएंगी। तब अभिरा को बोलेगी कि मैं बीएसपी को लेकर अदालत जा रही हूं और इसका ध्यान रखते-रखते केस भी संभाल लूंगी। ये सब सुनकर दादी-सा अभिरा पर भड़क जाएंगी।

ये भी पढ़े- राही का सामान उठाकर फेंकेगा तोषू, बेटी का सरप्राइज देखकर खुश होगी अनुपमा

अभिरा को ताने मारेगी रूही
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि जैसे ही अभिरा जाएगी। उसका बच्चा अचानक रोने लगेगा। इसके बाद भागकर अपने बच्चे के पास आएगी और उसे लेकर अपने रूम में चली जाएगी। इतने में उसके कमरे में रूही आ जाएगी और वह अभिरा से बोलेने लगेगी कि तुम इसलिए मुझे अपना बच्चा देना चाहती थी क्योंकि तुमसे अपना बच्चा संभाला नहीं जा रहा है। इस पर अभिरा बोलेगी कि तुमको पहले भी बोला कि मेरे बच्चे के बारे में कुछ मत बोला करो। तब रूही बोलेगी कि मैं बच्चे को नहीं, तुम्हें बोल रही हूं, तुम एक अच्छी मां बनने में नाकामयाब हो रही हो, तुमने सोचा होगा कि मैं अपने काम पर जाऊंगी और तुम्हारे बच्चे का मैं ख्याल रखूंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story