खत्म हुईं दूरियां!: अभिषेक बच्चन ने वाइफ ऐश्वर्या राय की तारीफों के बांधे पुल, तलाक की रूमर्स के बीच कह दी बड़ी बात

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पत्नी ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफें की हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद को लकी बताते हुए कहा है ऐश्वर्या की वजह से वह काम पर जा पाते हैं क्योंकि उनकी बेटी उनके साथ होती हैं।;

Update:2024-11-25 14:43 IST
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी रचाई थी।Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai
  • whatsapp icon

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: हालिया रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' से अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहे अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी पर बात की है। इन दिनों ऐश्वर्या राय संग उनकी अलगाव और तलाक की खबरें चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे के साथ अब भी एक शादीशुदा जिंदगी में हैं, लेकिन अक्सर उन्हें अलग-अलग ट्रैवल करते देखा जाता है। ऐसे में अभिषेक ने वाइक ऐश्वर्या के बारे में कुछ खूबसूरत बातें कही हैं, जिससे ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है। 

अभिषेक ने ऐश की तारीफें की
फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन ने एक बीमार बाप के किरदार का रोल प्ले किया है और इसमें बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है। इसी को लेकर एक मीडिया से बातचीत में एक्टर ने बताया कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों के लिए बलिदान देते हैं। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफें करते हुए कहा कि वह उनकी बेटी आराध्या का कितना अच्छे से ध्यान रखती हैं।

ये भी पढ़ें- Watch: ऐश्वर्या राय ने अभिषेक संग तलाक की रूमर्स पर लगाया ब्रेक, दिखाई शादी की खास निशानी

द हिंदू से बातचीत में अभिषेक ने कहा, "मेरे घर में, मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है... लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या (बेटी) आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने आगे आराध्या के लिए कहा कि बच्चे अपने माता-पिता को बहुत प्रेरित करते हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए पहाड़ भी चढ़ना चाहें तो आप एक पैर पर चढ़ सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा-   "जब मैं पैदा हुआ था तो मेरी मां ने एक्टिंग करना बंद कर दिया क्योंकि वह अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थीं। हमें कभी भी पिताजी के आसपास न होने की कमी महसूस नहीं होने दी।"

ये भी पढ़ें- Photos: 13 साल की हुईं आराध्या, ऐश्वर्या राय ने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, अभिषेक रहे गायब

बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी। उनकी बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ था। हाल ही में ऐश्वर्या ने आराध्या का 13 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था लेकिन अभिषेक इन तस्वीरों में नजर नहीं आए थे।

Similar News