Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने पहली बार किया रिएक्ट, अंगूठी दिखाकर बोली बड़ी बात

Abhishek Bachchan Reaction: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने रिश्ते को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। आए दिन कपल के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया को हवा दे रही हैं। बीते दिन अभिषेक बच्चन का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर ऐश्वर्या संग तलाक को लेकर बात करते नजर आ रहे थे। हलांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले बेहद हैरान हो थे। वहीं एक्टर ने अब इस पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अंगूठी दिखाकर बोलीं बड़ी बात
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड UK मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से तलाक को लेकर उठे सवालों पर बात की और उन्होंने अपनी अंगूठी दिखाकर कहा कि ''मैं अब भी शादीशुदा हूं।'' इसके बाद एक्टर ने बोला कि ''मेरे पास आप सबको बताने के लिए कुछ नहीं है। आप सभी ने इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैं समझता हूं कि आपने ऐसा क्यों किया है। आपको कोई स्टोरी फाइल करनी होती है। ये ठीक है, हम सेलिब्रिटी हैं, हमें ये सब तो झेलना ही पड़ेगा।''
डीपफेक वीडियो में एक्टर ने की थी तलाक की घोषणा
आपको बता दें, बीते दिन अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अभिषेक बच्चन के फैन पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में एक्टर तलाक अनाउंस करते नजर आए थे। वीडियो में उन्होंने बोला था कि, ''इस जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है। बीते कुछ साल मेरी बेटी आराध्या के लिए ठीक नहीं रहे हैं। इसलिए आज में यहां आपसे ऐश्वर्या से डिवोर्स लेने की वजह पर बात करने आया हूं।''
हालांकि, ये वीडियो AI टूल की मदद से बनाया गया था। लेकिन अब इसे इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है और यह क्लियर नहीं है कि ऑनलाइन सामने आया वीडियो नया या पुराना है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS