Waqf (Amendment) Act 2025: वक्फ कानून के खिलाफ सुपरस्टार थलापति विजय; सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Waqf (Amendment) Act 2025: संसद में पारित वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है। इस कानून के खिलाफ अब साउथ अभिनेता से नेता बने थलापति विजय ने भी अपनी आवाज उठाई है।;

Update:2025-04-14 12:03 IST
वक्फ कानून के खिलाफ सुपरस्टार थलापति विजय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका।thalapathy vijay files plea in Supreme Court challenging the Waqf (Amendment) Act 2025
  • whatsapp icon

Waqf (Amendment) Act 2025: संसद में वक्फ (संशोधन) बिल 2025 को मंजूरी मिलने के बाद 8 अप्रैल से ये कानून देशभर में लागू हो गया है। इसको लेकर देश के विभिन्न जगहों पर लोगों का जमकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अभिनेता से नेता बने, तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के अध्यक्ष और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय को ये कानून नागवार गुजर रहा है। अब ANI के मुताबिक, अभिनेता विजय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

पीटीआई को दिए एक बयान में थलापति विजय ने वक्फ (संशोधन) एक्ट को 'मुस्लिम विरोधी' बताया था। उन्होंने कहा- 'संसद से पारित इस बिल ने एक बार फिर संविधान की गरिमा और सेक्युलर भारतीय लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।'

बताते चलें, वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 के खिलाफ कई लोगों ने विरोध जताया है और पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ 16 अप्रैल को एक दर्जन से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इन याचिकाओं में दावा है कि ये नया कानून मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 के खिलाफ कई हस्तियां 
वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, आप विधायक अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और इमरान प्रतापगढ़ी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और समेद अन्य विरोधी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। 

 

Similar News