Logo
Actor Vishal: साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार विशाल की तबीयत को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनका हाथ कांपते देखा गया। लोग उनके स्वास्थ्य की कमाना कर रहे हैं।

What happened to Actor Vishal health: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार विशाल का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस की चिंता बढ़ गई है। इस वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी तबीयत बहुत खराब है और वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 

दरअसल हाल ही में तमिल एक्टर विशाल अपनी फिल्म 'मधा गज राजा' के प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिल हुए थे। वह फिल्म को प्रमोट करने के पहुंचे थे जहां उनकी एंट्री देख और इमोशनल स्पीच देखकर ऐसा प्रतीत हुआ की वह किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। जब वह स्टेज पर खड़े हुए तो उनके असिस्टेंट को उन्हें सपोर्ट देते देखा गया। उसके बाद जब वह माइक पर स्पीच देने लगे तो उनके हाथ तेजी से कांप रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें को तो वह उस समय तेज बुखार में थे। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें- Nishadh Yusuf Death: बॉबी देओल-सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर की मौत, घर में मिला शव, सुसाइड की आशंका

फैंस ने लगाए कयास
इसका एक वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स भी देखकर हैरान हो गए कि आखिर विशाल के हाथ क्यों काप रहे हैं। उनकी तबीयत ठीक है या नहीं और उनकी सेहत को लेकर फैंस चिंतित हैं। वीडियो पर एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'लगता है वह पार्किंसंस रोग (मस्तिष्क रोग) से पीड़ित हैं।' दूसरे ने लिखा- 'मुझे उन्हें इस तरह देख बहुत बुरा लग रहा है।' अन्य ने उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए 'Get Well Soon' लिखा।

फिल्म 'मधा गज राजा' की बात करें तो ये फिल्म पोंगल के अवसर पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सोनू सूद भी नजर आएंगे। ये फिल्म 12 साल पहले ही बन चुकी थी जिसे अब 2025 में रिलीज किया जाएगा।

 

5379487