Actress Outfits Designs: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें, एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट आउटफिट्स, देखें फोटोज

फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग कलरफुल आउटफिट वियर करना पसंद करते हैं। ऐसे में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ लेटेस्ट आटफिट्स दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।;

Update:2024-09-11 14:21 IST
फेस्टिव सीजन में ट्राई करें, एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट आउटफिट्स, देखें फोटोजActress Outfits Designs
  • whatsapp icon

Actress Outfits Designs: फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग कलरफुल आउटफिट वियर करना पसंद करते हैं। ऐसे खास मौके पर महिलाएं अक्सर बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं, अगर आप भी भीड़ में यूनिक लगना चाहती हैं, तो हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ लेटेस्ट आटफिट्स दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं। तो आइए देखते हैं... 

Kareena Kapoor Look
Kareena Kapoor Look

करीना कपूर इस स्टाइल में बेहद एलिगेंट रही हैं। इस खूबसूरत रेड कलर के घेरेदार सूट को वेडिंग फंक्शन या फेस्टिव सीजन में स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन सूट के साथ में हैवी गोटा-पट्टी डिजाइन वाले बांधनी दुपट्टे को कैरी किया है और यह दुप्पटा उनके लुक में जान डाल रहा है। ऐसे में आप यह आउटफिट्स फंक्शन के लिए काफी बेस्ट है।   

Sara ali khan

सारा अली खान अपने हर लुक से कहर ढाती रहती हैं। लेकिन एक्ट्रेस इस स्टाइलिश लहंगे में बेहद कमाल लग रही हैं। यह फेस्टिव सीजन के लिए काफी बेस्ट आउटफिट है। क्योंकि ज्यादातर लोग फेस्टिवल में कलरफुल या हैवी आउटफिट वियर करना पसंद करते हैं।

Tamannaah Bhatia

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस प्रिंटेड मल्टी-कलर लहंगा वेडिंग फंक्शन के लिए काफी बेस्ट है। साथ ही इस तरह के लहंगे को आप मां की रखी पुरानी साड़ी से भी कस्टमाइज करके भी बना सकती हैं। इस लहंगे के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बन हेयर स्टाइल बेस्ट ऑप्शन रहेगा। वहीं ज्वेलरी में आप हैवी झुमकी को कैरी कर सकती हैं।

janhvi kapoor

इसके साथ ही हाल ही में जान्हवी कपूर ने साड़ी की फोटोज शेयर की है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह लुक आप फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिंपल ज्वैलरी पहन सकती हैं। 

suhana khan

अगर आप फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक पाना चाहती हैं, इस तरह के लहंगे को वियर कर सकती हैं। हालांकि, सुहाना खान मल्टी कलर लहंगे में काफी प्यारी लग रही हैं। यह लुक आप पर भी खूब जचेगा। 

Similar News