Logo
Ahaan Panday: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बाद उनके भतीजे भई बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अहान पांडे के डेब्यू की अनाउंसमेंट हो गई है जो यश राज फिल्मस् की 'सैयारा' में नजर आएंगे।

Ahaan Panday Debut in Saiyaara: 90 के दशक के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) इस वक्त बॉलीवुड की पसंदीदा स्टार किड में से एक हैं। फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद अनन्या के कजिन भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) भी अब बॉलीवुडे में कदम रखने जा रहे हैं।

चंकी पांडे के भतीजे अहान के बॉलीवुड डेब्यू की अनाउंसमेंट हो गई है। यश राज फिल्मस् अपनी आगामी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म से अहान को लॉन्च करेंगे। इस मूवी का नाम 'सैयारा' है जिसका डायरेक्शन 'आशिकी 2', 'मर्डर 2' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक मोहित सूरी करेंगे।

यश राज फिल्म से अहान पांडे का बॉलीवुड डेब्यू
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे सैयारा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे जिसमें उनके साथ बिग गर्ल्स डोंट क्राई और सलाम वेंकी में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा होंगी। सैयारा एक इंटेंस लव स्टोरी है जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्मस् ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर अहान के बॉलीवुड डेब्यू का अनाउंसमेंट करते हुए नोट लिखा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

इसमें लिखा है- “यशराज फिल्म्स की रोमांटिक फिल्म सैयारा, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अहान पांडे को पेश करने जा रही, इसमें अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 18 जुलाई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत, मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस्ड, सैयारा के लिए YRF और मोहित सूरी पहली बार साथ आए हैं।

ये भी पढे़ं- Kesari 2 Day 4: 35 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई अक्षय कुमार की 'केसरी 2', जानें अब तक का कलेक्शन

undefined
Ananya Panday Instagram Story

बहन अनन्या पांडे ने दी बधाई
भाई के बॉलीवुड डेब्यू अनाउंसमेंट पर अनन्या पांडे ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने yrf का पोस्ट री-शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'फिल्मों में आपका स्वागत है भाई।' अलाना पांडे ने भी अहान को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। 

कौन हैं अहान पांडे?
आपको बता दें, अहान पांडे अनन्या के कजिन भाई हैं। वह एक्टर चंकी पांडे के भाई डीन पांडे और पत्नी चिक्की पांडे के बेटे हैं। अहान की बहन अलाना पांडे हैं जो मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। वहीं

CH Govt
5379487