Aishwarya Rai: पिता की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं ऐश्वर्या, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Aishwarya Rai: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने मंगलवार को अपने पिता कृष्णराज राय की डेथ एनिवर्सरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने पिता के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी। ;

By :  Desk
Update: 2025-03-19 06:54 GMT
Aishwarya got emotional on fathers death anniversary, shared pictures on social media
पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं ऐश्वर्या
  • whatsapp icon

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर भावुक पोस्ट शेयर किया। मंगलवार, 19 मार्च को उनके पिता कृष्णराज राय की 8वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और तस्वीरों के साथ कैप्शन में दिल छू लेने वाली लिखी।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- प्यारे डैडी अज्जा, मैं आपको हमेशा दिल से प्यार करती रहूंगी। आपका आशीर्वाद जो हमेशा मुझ पर बना रहता है, उसके लिए आपका धन्यवाद।

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या पिता की तस्वीर को सिर झुका कर नमन करती दिखाई दे रही हैं। वहीं बेटी आराध्या भी नाना की तस्वीर को सिर झुका कर प्रणाम कर उन्हें याद कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- 90 के दशक की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी: लव लेटर और ब्रेअकप; जब मनीषा कोईराला की वजह से पागलों की तरह रोईं ऐश्वर्या राय

यूजर्स ने किए दिल छू लेने वाले कमेंट्स
ऐश्वर्या राय की इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए दिल छू लेने वाले कमेंट्स किए। इतना ही नहीं, यूजर्स ने कमेंट्स कर उनके पिता को श्रद्धांजलि भी दी। एक यूजर ने लिखा- "ऐश्वर्या, यह बहुत ही भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। आपके पिता के लिए आपका प्यार और सम्मान खूबसूरती से झलक रहा है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ रहे।" वहीं अन्य यूजर्स ने ओम शांति और इमोजी पोस्ट किए।

Similar News