Logo

Aishwarya-Abhishek Dance Video: हाल ही में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी कजिन की शादी में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ शामिल हुए थीं। इस फैमिली वेडिंग से कपल की कई तस्वीरें और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं। एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें ऐश और अभिषेक अपने आइकॉनिक गाने 'कजरा रे' के हुक स्टेप्स करते दिख रहे हैं। सालों बाद जब इस जोड़ी ने कजरारे पर डांस रीक्रिएट किया तो उनकी बेटी की खुशी दोगुनी हो गई और आराध्या ने भी अपने पापा-मम्मी के साथ स्टेज पर आकर ताल से ताल मिलाई।

'कजरा रे' पर ऐश्वर्या-अभिषेक का डांस वायरल
ऐश की कजिन की शादी फंक्शन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन अभिषेक और ऐश्वर्या को डांस के लिए स्टेज पर इन्वाइट करते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में बंटी और बबली का मशहूर गाना कजरा रे प्ले होता है। ऐश अभिषेक को हुक स्टेप करने का इशारा करती हैं इसके बाद दोनों इस गाने पर डांस करते हैं। उनकी देखा देखी आराध्या बच्चन भी माम्मी-पापा की तरह कजरारे के हुक स्टेप्स करने लगती हैं।

ये भी पढ़ें- Accident: ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार बस से टकराई, एक्ट्रेस के बाउंसर ने ड्राइवर को मारा थप्पड़? Video Viral

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या लाइम कलर के हैवी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अभिषेक गुलाबी रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में बेहद डैशिंग लगे। वहीं आराध्या ने सफेद रंग का लहंगा पहना हुआ था। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और सालों बाद कपल को इस मशहूर गाने पर डांस करते देख खुश हैं।

बताते चलें, यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म बंटी और बबली साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। वहीं अमिताभ बच्चन का कैमियो था। फिल्म के सभी गाने हिट थे लेकिन सबसे ज्यादा 'कजरा रे' गाने ने सुर्खियां बटोरीं। ये गाना अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का आइटम नंबर था। आज भी शादी समारोह या पार्टीज में ये गाना धूम मचाता है।