Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Latest video: बच्चन परिवार में अनबन की सुर्खियां केवल अफवाह बनकर रह गई हैं। बीते साल से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक और विवाद की खबरें खूब लाइमलाइट में थीं, लेकिन आखिरकार इन रूमर्स पर ब्रेक लग चुका है।

हाल ही में कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले थे जहां से अब वे वापस आ गए हैं। शनिवार 4 जनवरी को अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्हें साथ देखकर आखिरकार तलाक की खबरों पर ब्रेक लग चुका है। उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें फैमिली खुशी-खुशी वेकेशन मनाकर लौटते दिखी

ये भी पढ़ें- हाथों में हाथ डाले दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या: अमिताभ बच्चन के साथ बहू ने मारी गपशप; आराध्या के स्कूल फंक्शन का Video

शनिवार सुबह कपल को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते देखा गया। अभिषेक ने ग्रे कलर की हूडी पहनी थी और ऐश ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। मां का हाथ पकड़े आराध्या को ब्लू कलर का स्वेटर पहने देखी गई। वहीं अभिषेक और ऐश को एक बार फिर साथ देख सोशल मीडिया पर फैंस खुश हो गए। तलाक की रूमर्स के बीच कपल को एकसाथ देखने बाद उनके फैंस को राहत की सांस आई।

नेटिजियंस इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस ऐश-अभिषेक को साथ देख काफी खुश हैं और उनकी जोड़ी की सलामती के लिए बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें, दोनों के तलाक के रूमर्स साल 2024 की शुरुआत से उड़ने शुरू हुए थे। ऐश और अभिषेक दोनों को ही अक्सर अलग-अलग आते-जाते देखा जाता था। वहीं बीते साल उनके तलाक की रूमर्स को हवा तब मिली जब अनंत-राधिका अंबानी की शादी में बच्चन परिवार से इतर ऐश्वर्या अकेली अपनी बेटी के साथ पहुंचीं।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद कपल ने 2011 में आराध्या को जन्म दिया था।