Jayam Ravi Divorce: ऐश्वर्या राय के को-स्टार जयम रवि ने पत्नी से लिया तलाक, 15 साल बाद टूटी शादी

Jayam Ravi Divorce: तमिल अभिनेता जयम रवि ने पत्नी आरती रवि से शादी के 15 साल बाद तलाक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की।;

Update: 2024-09-09 10:57 GMT
Jayam Ravi announces divorce With Wife Aarti Ravi
Jayam Ravi divorce
  • whatsapp icon

Jayam Ravi Divorce: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जयम रवि ने अपनी पत्नी आरती रवि से तलाक की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने 9 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा करते हुए आरती संग अपनी 15 साल की शादी तोड़ दी है।

जयम रवि की 15 साल बाद टूटी शादी 
जयम रवि जिन्हें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में देखा गया था, उन्होंने उन सभी अटकलों पर मुहर लगा दी है जिसमें उनके वाइफ संग तलाक की बातें थीं। एक्टर ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर अंग्रेजी और तमिल भाषा में स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने स्टेटमेंट की दो तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें लिखा है- "बहुत सोच-विचार करने, चिंतन और चर्चा के बाद, मैंने आरती के साथ अपनी शादी खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया है। यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया है... ये निजी कारणों से लिया गया है और मेरा मानना ​​है कि यह सभी के हित के लिए है।"

उन्होंने आगे लिखा- मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस कठिन समय में हमारी और हमारे परिवार सदस्यों की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। आप सभी से इस बारे में कोई भी धारणा, अफवाह या आरोप लगाने से बचने की अपील करता हूं और इस मामले को निजी ही रहने दें।

ये भी पढ़ें- विकास सेठी का आखिरी पोस्ट वायरल: मां के लिए लिखी थी ये खास बातें, फैंस हुए इमोशनल

2009 में आरती से की थी शादी
आपको बता दें, जयम रवि ने टेलीविजन प्रोड्यूसर  सुजाता विजयकुमार की बेटी, आरती रवि से साल 2009 में शादी की थी। इस साल अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी (4 जून) के कुछ ही दिन बाद आरती ने जयम रवि संग अपनी सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थीं जिसके बाद से ही उनके तलाक की रूमर्स फैल गई थीं। इस शादी से उनके दो बेटे आरव और अयान हैं।

एक्टर को हाल ही में मणिरत्नम की क्लासिक फिल्म, पोन्नियिन सेलवन - 1 और पार्ट 2 में महान 'चोल सम्राट  राजा चोल' की भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं। 

Similar News