Ajay Devgn Films: अजय देवगन की 3 सीक्वल फिल्में हुईं कन्फर्म, सस्पेंस-हॉरर और कॉमेडी के लिए हो जाइए तैयार

Ajay Devgn Upcoming Films: अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धमाल मचा रही है। ये इस साल की मोस्ट अवेटेड रही जिसको लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
हालांकि इससे पहले इस साल आई उनकी शैतान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब अजय देवगन आगामी अपनी कौन-सी फिल्में लेकर आ रहे हैं, इसका सस्पेंस भी खुल गया है। एक्टर ने अपनी तीन सीक्वल फिल्मों पर मुहर लगा दी है जिसपर जल्द काम शुरू होगा।
अजय देवगन की 3 सीक्वल फिल्में
हाल ही में अजय देवगन ने अपनी फिल्मों के सीक्वल कंफर्म किए हैं। उन्होंने अपनी 3 सीक्वल फिल्मों पर मुहर लगा दी है जिनमें कॉमेडी और हॉरर-थ्रिलर फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में होंगी दृश्यम, शैतान और गोलमाल के सीक्वल। जी हां अभिनेता ने अपनी इन फिल्मों के सीक्वल कन्फर्म करते हुए बताया है कि मेकर्स इनपर काम शुरू कर चुके हैं और फिल्म की स्टोरी राइटिंग चल रही है।
एक्टर ने दृश्यम 3, शैतान 2 और गोलमाल 5 का अनाउंसमेंट किया है। पिकंविला से बातचीत में एक्टर ने कहा- 'शैतान 2 की कहानी इस समय लिखी जा रही है। एक टीम दृश्यम के तीसरे पार्ट पर काम कर रही है।' वहीं रोहित शेट्टी ने भी ये कन्फर्म किया कि उनकी अगली किसी कॉप फिल्म से पहले कॉमेडी फिल्म गोलमाल आएगी।
अन्य अपकमिंग फिल्में
'गोलमाल 5' पर बात करते हुए अजय देवगन ने कहा- 'ये सीक्वल फिल्मों का टाइम है... क्योंकि दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि उन्हें फिल्म में आगे क्या मिलने वाला है। बता दें, इस समय अजय देवगन के पास एक से बढ़कर एक फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें दे दे प्यार दे, 'रेड 2' और धमाल के सीक्वल जैसी फिल्में शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS