Box Office Collection Day 2: 'सिंघम अगेन' ने दूसरे दिन थिएटर में मचाया धमाल, जानें फिल्म का कलेक्शन
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' इन दिनों थिएटर में धमाल मचा रही हैं। इस बीच फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। चलिए जानते हैं अब तक की फिल्म की कमाई...;

Singham Again Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर पर रिलीज हो चुकी हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि, इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज हुई है। वहीं क्लैश के बावजूद 'सिंघम अगेन' ने धमाकेदार ओपनिंग की। इस बीच फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। चलिए जानते हैं अब तक की फिल्म की कमाई...
'सिंघम अगेन' का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर 43.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की। लेकिन दूसरे फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, उसके बावजूद भी अजय देवगन की फिल्म ने 41.5 करोड़ रुपए बिजनेस किया है। साथ ही दो दिनों में फिल्म ने टोटल 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
अजय देवगन की फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
आपको बता दें, फिल्म ने 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है। 'सिंघम अगेन' की कमाई भले ही दूसरे दिन कम हो गई है। लेकिन फिर भी फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया और अजय देवगन की यह फिल्म उनके करियर की सबसे हाइएस्ट सेकेंड डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है।
'सिंघम अगेन' के स्टारकास्ट
'सिंघम अगेन' के स्टारकास्ट की बात करें, तो अजय देवगन ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है। इसके अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। वहीं फिल्म में रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सूर्यवंशी और सिम्बा के कैरेक्टर भी शामिल हैं।