Logo
Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपने 57वें जन्मदिन पर नई फिल्म भूत बंगला अनाउंस की है। उन्होंने 14 साल बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हाथ मिलाया है जिनके साथ वह तमाम हिट फिल्में दे चुके हैं।

Bhoot Bangla First Look: खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। आज, 9 सितंबर को वह अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम सेलेब्स और फैंस एक्टर को बर्थडे विशेज दे रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी अगली फिल्म 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने फिल्म से अपना पहला पोस्टर सोमवार को शेयर किया है।

भूत बंगला का पोस्टर रिवील
अक्षय कुमार ने अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘भूत बंगला का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह ब्लू ब्लेजर-पैंट्स आउटफिट में मजेदार अंदाज में दिख रहे हैं। पोस्ट में अक्षय हाथ में दूध का कटोरा लेकर जीभ से चाटते दिख रहे हैं और उनके कंधे पर काली रंग की बिली दूध देखते ललचा रही है। पोस्टर देखने में काफी यूनिक और इंटरेस्टिंग है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह इस बात को लेकर है कि अक्षय कुमार ने 14 साल बाद इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हाथ मिलाया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ करेंगे काम
अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न 'भूत बंग्ला' के फर्स्ट लुक के साथ! मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। इस ड्रीम कोलैबोरेशन को काफी समय हो गया है... इस अविश्वसनीय सफर को आप सभी के साथ साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकता... मैजिक के लिए बने रहें!"

प्रियदर्शन-अक्षय की हिट फिल्में
बता दें, एक्टर 14 साल बाद निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम करने वाले हैं। इस जोड़ी ने कई हिट कॉमिक फिल्में देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इस जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी अल्टीमेट क्लासिक फिल्में दी हैं जो लगातार हिट रही हैं। वहीं भूत बंगला में एक बार ये जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है।

इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन करेंगे, वहीं प्रोडक्शन का जिम्मा एकता कपूर की बालाजी फिल्म प्रोडक्शन के हाथ है। फिलहाल स्टोरी लाइन का कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पोस्टर से समझा जा सकता है कि ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म हो सकती है। 

jindal steel jindal logo
5379487