Hera Pheri: 'हेरा फेरी 3' नहीं इस वजह से अक्षय के साथ नजर आए सुनील शेट्टी और परेश रावल, पॉपलुर तिगड़ी का Video Viral

Akshay Kumar reunion with Paresh Rawal and Suniel Shetty goes viral, but not for Hera Pheri 3
X
मशहूर कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आए थे।
Hera Pheri: कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्म 'हेरा फेरी' की आइकॉनिक तिगड़ी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का हाल ही में रीयूनियन हुआ जिसके कई वीडियोज इंटरनेट पर छाए हैं। अब 'हेरा फेरी 3' को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

Hera Pheri stars Reunion: साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' और उसके सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' (2006) का क्रेज ऐसा है कि आज तक लोग इसके मजेदार डायलॉग्स और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी व परेश रावल की आईकॉनिक तिगड़ी को हमेशा याद रखते हैं। राजू, श्याम और बाबूराव के आइकॉनिक किरदारों ने सालों पहले ऐसा जादू चलाया कि फैंस आज भी उन्हें मिस करते हैं। लेकिन हाल ही में जब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को मुंबई के एक एयरपोर्ट पर साथ देखा गया तो फैंस की एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई कि लोग उनकी अगली फिल्म की डिमांड कर बैठे।

अक्षय-सुनील और परेश रावल का री-यूनियन
दरअसल हाल ही में मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर सुनील शेट्टी, अक्षय और परेश रावल को साथ देखा गया था। तीनों ने कैमरे पर पोज देकर सुर्खियां बढ़ा दी थीं। इन तस्वीरों से अटकलें शुरू हो गईं कि तीनों जल्द ही अगली कड़ी 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग कर सकते हैं। लेकिन मामला कुछ और ही सामने आया, जिससे फैंस थोड़े निराश जरूर होंगे।

इस वजह से साथ दिखे तीनों स्टार्स
तीनों स्टार ने 'हेर फेरी 3' के लिए नहीं बल्कि अक्षय कुमार की मार्शल आर्ट्स अकेडमी के एक इवेंट के लिए री-यूनियन किया था। अक्षय की ये अकेडमी गुजरात के सूरत में स्थित है जहां 16वां अक्षय कुमार कूडो अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। अभिनेता ने अपने दोनों साथी कलाकार सुनील और परेश राव को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया था और यही वजह थी तीनों का री-यूनियन हुआ। बीते दिन जब उनके री-यूनियन के कई वीडियोज़ पर वायरल हुए तो फैंस बेहद खुश हो गए और हेरा फेरी 3 की अटकलें शुरू हो गईं।

सुनील शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
लेकिन अभिनेता सुनील शेट्टी ने अब इस री-यूनियन की तस्वीरों वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर इन अटकलों को खारिज कर दिया है। एक्टर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा इज बैक। लेकिन इस बार हेरा फेरी नहीं... इक बार सिर्फ कुडो एक्शन होगा। 16वें अक्षय कुमार कुडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए उड़ान भरी। यानी इससे साप हो गया है कि दोनों अभिनेताओं ने अक्षय को सपोर्ट करने के लिए ये उड़ान भरी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story